उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद डेवलपमेंट एसोसिएशन की 146वीं बोर्ड बैठक समाप्त हो चुकी है, जिसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव आवास सदाकांत शुक्ला ने की।
47 प्रस्तावों को मिली मंजूरी:
- गाजियाबाद में मंगलवार को जीडीए की 146वीं बोर्ड बैठक संपन्न हो चुकी है।
- जिसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव आवास सदाकांत शुक्ला ने की।
- जिसमें करीब 47 प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी है।
ब्लू लाइन मेट्रो को मिली मंजूरी:
- जीडीए की 146वीं बोर्ड बैठक में नोएडा के सेक्टर 62 से ब्लू लाइन मेट्रो को मंजूरी मिल गयी है।
- यह मेट्रो इंदिरापुरम वसुंधरा होकर मोहननगर तक होगी।
- इसके साथ ही डीपीआर के लिए भी 1 करोड़ 9 लाख की स्वीकृति मिल गयी है।
- मेट्रो की कुल लम्बाई 9.50 किमी होगी।
- इसके साथ ही बैठक में जीडीए की महायोजना 2041 पर भी चर्चा की गयी।
- जिसके तहत कंसल्टेंट हायर कर इसकी योजना का काम शुरू करने पर मुहर लग गयी है।
स्मार्ट सिटी के मुताबिक बनेगी योजना:
- जीडीए की 146वीं बोर्ड बैठक गाजियाबाद में मंगलवार को संपन्न हुई।
- जिसकी अध्यक्षता प्रमुख सचिव आवास ने की।
- इस मौके पर उन्होंने कहा कि, केवल कागज़ पर वेरीफाई करने से काम नहीं चलेगा, मौके पर जाना होगा।
- साथ ही उन्होंने कहा कि, सभी फैसलों को स्मार्ट सिटी के मुताबिक ही बनाया गया है।
- प्रमुख सचिव ने ये भी कहा कि, रियल स्टेट में मंदी का दौर है, जिसके चलते प्राधिकरण आर्थिक कमी से जूझ रहा है।