- जेसीआई वीक सप्ताह के अंतर्गत आज महिलाओ ने मलिन बस्ती में रह रही महिलाओं को जेंडर इक्यूपमेंट की जानकारी दी,
- जेसी योगिता अग्रवाल ने बेटा और बेटी में कोई अंतर नहीं होता है इसकी जानकारी दी.
- हमारे समाज मे बेटो को बेटियों की अपेक्षा ज्यादा महत्व दिया जाता है।
- प्रोविजनल ट्रेनर नीतु पटवा ने मलिन बस्तियों में रहने वाले परिवारों को ट्रेनिंग दी,
- एक तरफ आप अपने देश की पहचान भारत माता के रूप में करते हो और दूसरी और आप बेटियों को इस संसार मे आने से पहले ही मार देते हो,
- हमे यह भेदभाव नही करना है बल्कि अपनी बेटियों को इस संसार मे लाना है.
- बेटियों को भी मिले वो अधिकार जो एक बेटे को दिए जाते है.
- इस मौके पर सुनीता अग्रवाल, सीमा यादव, रश्मि अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, अंकिता वर्मा, उपस्थित रही.
- कार्यक्रम का संचालन सप्ताह संयोजक अंकिता वर्मा एवं दीपा विजयवर्गिया द्वारा किया गया.
- अंत मे सचिव वसुधा प्रेमानी व निशु जैन ने संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया.
इनपुट: अभिषेक तिवारी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]