उत्तर प्रदेश के लखनऊ सुल्तानपुर रेल खंड पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. इस दौरान महाप्रबंधक उत्तर रेलवे आर. के. कुलश्रेष्ठ ने सोमवार 24 जुलाई को इस कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. इसके समीक्षा बैठक के साथ ही उन्होंने इस रेल खंड का निरिक्षण भी किया.
ये भी पढ़ें : KGMU ट्रामा सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड की गुंडई!
छन्द्रौली-अढ़नपुर पर चल रहा है दोहरीकरण का काम-
- भारतीय रेल तेज़ी से रेलवे लाइनों का दोहरीकरण करने में लगी हुई है.
- जिससे रेल यात्रियों के कम समय में बिना रुके सुविधापूर्ण रेल यात्रा कराइ जा सके.
- इसी क्रम में यूपी के लखनऊ सुल्तानपुर के बीच भी रेलवे लाइनों के दोहरीकरण का काम चल रहा है.
- बता दें कि ये दोहरीकरण छन्द्रौली से अढ़नपुर तक किया जा रहा है.
- जिसके कुल दूरी लगभग 58 किलोमीटर है.
ये भी पढ़ें :स्वर्ग से आकर 310 लोग ले रहे हैं समाजवादी पेंशन!
- इस दौरान आज महाप्रबंधक उत्तर रेलवे आर. के. कुलश्रेष्ठ ने दोहरीकरण के इस कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की.
- जिसमें उत्तर रेलवे निर्माण विभाग तथा रेल विद्युती कारन के अधिकारी उपस्थित रहे.
- इसके साथ ही उन्होंने इस रेल खंड का निरिक्षण भी किया.
- इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्य की प्रगति को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए.
- इस अवसर पर उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ सतीश कुमार भी रहे.