उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चालाई जा रही #SamajwadiSmartphone योजना जिसके तहत प्रदेश निवासियों को मुफ्त में स्मार्टफ़ोन दिए जायेंगे। इस योजना को शुरू करने का मूल कारण उत्तर प्रदेश के लोगों को तकनीकी रूप से उन्नत बनाना है।
क्या है ख़ास :
- बीते कुछ समय में अखिलेश सरकार द्वारा एक योजना की घोषणा की गयी थी।
- जिसके तहत प्रदेश वासियों को सरकार द्वारा मुफ्त में स्मार्टफ़ोन बांटे जायेंगे।
- बताया जा रहा है कि यह योजना 2017 के मध्य से शुरू की जा सकती है।
- यह योजना मौजूदा सरकार द्वारा लांच की जा रही है।
- जो अगले साल उनके विधान सभा चुनाव ना जीतने पर लागू नहीं होगी।
- इसके अलावा अखिलेश सरकार के जीतने के साथ ही यह योजना साल के मध्य से शुरू की जायेगी।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए जनता को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- सरकार ने पारदर्शिता बनाये रखने के लिए इस प्रक्रिया को चुना है।
- बताया जा रहा है कि इस योजना के अंतर्गत एक सीमा रखी गयी है।
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/785127659567214594
- इस सीमा के अनुसार आवेदन करने वाले व्यक्ति को 10वीं पास होना अनिवार्य है।
- इसके साथ ही इस योजना के लिए केवल 18 वर्ष से उपर के लोग आवेदन कर सकते हैं।
- इसके अलावा जिन परिवारों की सालाना आय 6 लाख से कम है वे ही इस योजना के लाभार्थी बन सकते हैं।
- साथ ही सरकारी नौकरी पाने वाले परिवारों को इस योजना से दूर रखा गया है।
- आवेदन करने के लिए आवेदक के पास एक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड या वोटर कार्ड होना अनिवार्य है।
- इसके अलावा आवेदक के पास अपनी 10वीं की मार्कशीट भी होनी जरूरी है।
क्या हैं फ़ोन की खूबियाँ :
- बताया जा रहा है कि यह फ़ोन पूरी तरह से नए सॉफ्टवेर पर आधारित होगा।
- इसके साथ ही इस फ़ोन में उत्तर प्रदेश सरकार की सभी ऐप मौजूद होंगी।
- ऐसा इसलिए किया गया है ताकि प्रदेश सरकार को इसपर लोगों की प्रतिक्रिया मिल सके।
- सरकार द्वारा जारी की गयी खबर के अनुसार इस फ़ोन की कंपनी का नाम ज्ञात नहीं हो सका है।
- बताया जा रहा है कि अगर ये फोन उपलब्ध करवा दिया जाता है तो इससे सभी की बहुत लाभ पहुँचेगा।
- इसके साथ ही यह डिजिटल इंडिया की तरफ बढाया गया एक अच्छा कदम माना जा रहा है।