राजधानी लखनऊ के बीकेटी स्थित नवीकोट नंदना में गुरुवार को घरौंदा ग्रुप द्वारा घरौंदा सिटी का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने फीता काट कर साइट का उद्घटान किया। इस मौके पर कंपनी के डॉयरेक्टर रमाकांत यादव, पूर्व मंत्री व्यास गौड़ सहित दर्जनों मकान लेने वाले व्यक्ति मौजूद रहें।
सुरेश सिंह ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि घरौंदा सिटी एक साथ 294 मकान बनाकर उन लोगों के लिए तैयार कर रही है। जिनके पास एकमुश्त पूंजी न होने के कारण मकान नहीं था। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घरौंदा सिटी में कोई भी ऐसा व्यक्ति अब अपना मकान ले सकता है। जिसकी मासिक आय 15 हजार तक हो।
कंपनी के डॉयरेक्टर रमाकांत यादव ने बताया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा मकान बुक किए जाने के तीन माह में 80 प्रतिशत तक लोन करवाकर उसे तीन महीने में तैयार मकान कंपनी उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने पीएम आवास योजना पात्रों को सब्सिडी वापस करवाने की भी बात कही। कार्यक्रम में 26 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर अपना मकान बुक करवाया। इस मौके पर दयाल कंट्रक्सन्स लिमिटेड के अमित सिंह, उदयवीर सिंह, पुनीत शुक्ला, अभय सिंह, महेंद्र सिंह, आदि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्टर- ज्ञानेंद्र
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]