मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरे प्रदेश में बिजली पहुंचाने का वादा तो कर दिया, लेकिन अफसरों की लापरवाही के चलते कई गाँवों में बिजली की चमक लोगों के लिए सपना मात्र है। घाटमपुर के लगभग आधा दर्जन गाँवों में पिछले कई सालों से बिजली नहीं पहुचीं सकी, यहीं के एक गाँव के लोगों ने शुक्रवार को अप्रैल फूल बनाने के लिए अधिकारियों को थैंक्यू कहा है।
- घाटमपुर में सक्षितपुर सहित लगभग आधा दर्जन गाँवों में पिछले साल बिजली के मीटर लगा दिए गए थे।
- गाँव में ट्रांसफार्मर, खंबे, तार और घरों में मीटर लगने से लोगों में पहली बार उम्मीद जगी थी, कि जल्द ही गाँव में बिजली आयेगी।
- लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते आज तक यह गाँव रोशन नहीं हो पाया है।
- लोगों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन सभी ने ग्रामीणों को अनदेखा कर दिया।
- इससे परेशान होकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को हाथों में गुलाब लेकर अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
- इसके अलावा लोगों ने अधिकारियों को अप्रैल फूल बनाने के लिए थैंक्यू कहा।
- ग्रामीणों का कहना है कि 1 अप्रैल के दिन लोग आपस में बेवकूफ बनाते हैं, लेकिन बिजली विभाग ने उन्हें अप्रैल फूल बनाया है।
- ग्रामीणों ने अखिलेश सरकार से उनके और आसपास के गावों में बिजली का प्रबन्ध करने की मांग की।