Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गाजियाबाद प्रशासन ने रोकी शहीद परिवार की आर्थिक सहायता

देश के लिए सीमा पर अपनी जान को कुर्बान कर देना कोई आम बात नहीं है मगर शहीद के परिवार को प्रशासन सिर्फ कुछ दिन ही पूंछता है मगर उसके बाद कन्नी काट के बैठ जाता है.

शहीद कैप्टेन डेविंदर सिंह जस के परिवार की रुकी आर्थिक सहायता:

ऐसा ही एक ताजा  मामला गाज़ियाबाद का सामने आया है, जहाँ एक परिवार को सरकार की तरफ से मिल रही हर साल की आर्थिक सहायता पर सरकार बदलते ही लागम लग गई है.

सरकार के 2017-2018 वित्तीय वर्ष का फंड अभी तक शहीद के परिवारों को नहीं दिया गया है. ये 1 लाख की आर्थिक राशि हर साल शहीद के परिवार को सरकार के द्वारा दी जाती थी जो फिलहाल गाज़ियाबाद प्रशासन ने रोक रखी है.

बता दे कि गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में रहने वाले शहीद कैप्टन डेविंदर सिंह जस के शहीद होने बाद उनके परिवार को मिलने वाली आर्थिक सहायता यूपी की सरकार बदलते ही रुक गयी. बहरहाल यूपी सरकार ने लैटर जारी कर फण्ड जारी करने के निर्देश दे दिए हैं. पर गाज़ियाबाद जिला प्रशासन मामले में लापरवाही कर रहा है.

शहीद के पिता ने बताई आपबीती:

शहीद कैप्टन डेविंदर सिंह जस के पिता भूपेंदर सिंह जस ने बताया कि लखनऊ से सभी लैटर जारी हो चुके हैं, जिसका नंबर है 316/3/1705/2004TC . ये लैटर जितेन्द्र कुमार प्रमुख सचिव ने जारी कर दिया है. लखनऊ से तो सारी चीजें क्लियर हो चुका है लेकिन गाज़ियाबाद जिला प्रशासन ने अभी तक फंड रिलीज़ नहीं किया है.

उन्होंने कहा, “स्टेट सैनिक बोर्ड में भी हमने लिविंग सर्टिफिकेट जमा करवा दिया है जो DM ऑफिस में भी जमा कराया जा चुका है, ये सब 2 से 3 महीने पहले ही किया जा चुका है.”

उन्होने बताया कि वित्त वर्ष 2017-18 के लिए मेरे बेटे कैप्टन डेविंदर सिंह जस किर्ती चक्र (मरणोपरांत) की वार्षिकी के भुगतान के संबंध में मेरा मुद्दा अभी भी लंबित है, उन्होंने 23/02/2010 को 26 साल की उम्र में देश की सेवा करते हुये अपना जीवन त्याग दिया था.

शहीद के पिता ने यह भी बताया कि डीएम गाज़ियाबाद ने अभी तक कोई फंड रिलीज़ नहीं किया है, इसकी वजह का अभी तक पता नहीं चल पा रहा है.

शहीद के परिवार ने सारी जानकारी आवास के सैनिक बोर्ड में हर साल की तरह जमा करवा दी थीं लेकिन उसके बाद भी अभी तक फंड जारी नहीं हुआ है.

जब uttarpradesh.org की टीम ने गाज़ियाबाद डीएम से इस मामले में जानकारी चाही तो उनका सीयूजी नम्बर 9454417565, स्विच ऑफ मिला.

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ KD सिंह बाबू स्टेडियम पहुंचे,आल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे, सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित भी केडी सिंह स्टेडियम पहुंचे, फुटबॉल के फाइनल मैच के इस कार्यक्रम में सीएम योगी के साथ मौजूद हैं यूपी विधानसभा के अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित, फाइनल में पहुंची उत्तराखण्ड फुटबॉल टीम और cag के बीच चल रहा है फुटबॉल मैच, 24 जनवरी से शुरू हुआ था टूर्नामेंट, सीएम लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी द्वारा आयोजित आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच देख रहे हैं

Ashutosh Srivastava
7 years ago

वोट डालने आये युवक का हेलमेट ना होने पर काटा चालान

kumar Rahul
7 years ago

बीएचयू डॉक्टरों की हड़ताल जारी, मरीज बेहाल, दूर दराज से आये मरीज लौट रहे वापस, छात्र को पहले ने पीटा, छात्र ने मुकदमा दर्ज कराया, मुकदमा वापसी के लिए हड़ताल कर बना रहे दबाव.

Ashutosh Srivastava
6 years ago
Exit mobile version