दो दिन पूर्व लखीमपुर खीरी में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का मामला सामने आया था तो वहीँ गाजियाबाद में भी इसी प्रकार का एक वीडियो सामने आया है. गाजियाबाद के शहीद नगर इलाके में AIMIM के रैली के दौरान उनके समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का दावा किया गया है. इसकी शिकायत करते हुए बीजेपी पार्षद प्रत्याशी योगेश चौधरी ने शिकायत दर्ज की है. उनका कहना है कि पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा देशद्रोह है और इसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जानी चाहिए. जबकि पुलिस इस मामले में जाँच करने की बात कह रही है. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
गाजियाबाद में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने का मामला पकड़ रहा तूल:
- जब इलाके से रैली का वीडियो सामने आया तब मामला तूल पकड़ने लगा.
- इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है पुलिस इस बात को स्वीकार रही है कि रैली दो दिन पहले निकाली गई थी और उसकी परमिशन भी ली गई थी.
- लेकिन वह वीडियो और मौके की जांच करने की बात कह रहे हैं.
- गाजियाबाद के एसएसपी कैमरे पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं .
- इस वीडियो की जांच की बात कह रहे हैं.
- जबकि इस वीडियो को लेकर अभी भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है.