Ghaziabad Assembly by Election : गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट के उपचुनाव की प्रक्रिया 18 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है, क्योंकि अतुल गर्ग के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने उपचुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की हैं। गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 4,61,360 मतदाता हैं, जिसमें 2,54,017 पुरुष और 2,07,314 महिला मतदाता शामिल हैं। इसके अलावा, 18-19 वर्ष के कुल 5,449 नए मतदाता और 85 साल से अधिक उम्र के 134 मतदाता हैं।
गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास
119 मतदान केंद्रों के 506 पोलिंग बूथों पर वोट पड़ेंगे Ghaziabad Assembly by Election
गाजियाबाद विधानसभा में 119 मतदान केंद्र और 506 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, जिनमें से 72 मध्य स्थल क्रिटिकल के रूप में चिह्नित किए गए हैं। उपचुनाव के लिए एक पिंक बूथ और एक युवा बूथ भी स्थापित किया गया है, जहां महिला और युवा कर्मचारी मतदान प्रक्रिया को संभालेंगे।
प्रमुख तिथियां:
– नामांकन की अंतिम तिथि: 25 अक्टूबर 2024
– नामांकन की जांच: 28 अक्टूबर 2024
– नाम वापसी की तिथि: 30 अक्टूबर 2024
– मतदान की तिथि: 13 नवंबर 2024
– मतगणना की तिथि: 23 नवंबर 2024
गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है, और चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न टीमें नियुक्त की गई हैं।