यूपी के गाजियाबाद जिले के डासना स्थित देवी मंदिर में उस समय भक्त भौचक्के रह गए जब मंदिर में महिला महंत और मंदिर में मौजूद शिष्यों ने जमकर कई राउंड फायरिंग की। हालांकि इस मामले में जब महंत से पूछा गया तो उन्होंने बेतुका जबाव देते हुए कहा कि मंदिर में फायरिंग कोई गलत बात नहीं है ये पुरानी परंपरा है। (dasna devi mandir)
अब और स्मार्ट होगा लखनऊ, ‘कॉम्पैक्टर डस्टबिन मशीन’ से उठेगा कचरा
- हालांकि मामला मीडिया में उछलने के बाद एसएसपी गाजियाबाद एच.एन सिंह ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दे दिए है।
- एसएसपी ने कहा कि जिन लोगों ने कानून की धज्जियां उड़ाई हैं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
- उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिया वीडियो मंगाया जा रहा है उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो: पुलिस की लापरवाही से दो पक्षों में भिड़ंत, पथराव के बाद हुआ लाठीचार्ज
मंदिर के भीतर हुई कई राउंड फायरिंग से दहशत
- जानकारी के मुताबिक, दशहरा के दिन शस्त्रों की भी पूजा की जाती है।
- शस्त्र पूजा के दौरान यूपी के आगरा जिले में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने फायरिंग की तो उनपर मुकदमा दर्ज हो गया।
वीडियो: दबंगो ने दलित परिवार पर किया लाठी-डंडो से जानलेवा हमला
- इसी क्रम में गाजियाबाद के डासना स्थित देवी के मंदिर के भीतर हथियारों का प्रदर्शन किया गया।
- मंदिर में दर्शन करने गए श्रद्धालुओं ने बताया कि शस्त्र पूजा के नाम पर बाबा के चेलों और महिला महंत ने अंधाधुंध फायरिंग की।
- हर्ष फायरिंग में महंत की महिला शिष्य भी शामिल थी।
- इस दौरान मंदिर के भीतर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
- गनीमत रही कि इस फायरिंग के दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।
- बताया जा रहा है कि मंदिरों के भीतर महिलाओं को बंदूकें चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है इस पर पहले भी विवाद हो चुका है।
मातम के बीच निकाला गया 10वीं मोहर्रम ‘यौम-ए-आशूरा’ का जुलूस
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- इस घटनाक्रम के बारे में एसएसपी गाजियाबाद एच.एन सिंह ने जांच के आदेश दे दिए है।
- उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कानून की धज्जियां उड़ाई हैं उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।
- उन्होंने कहा कि मीडिया के जरिया वीडियो मंगाया जा रहा है उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- वहीं अड़ियल रवैया दिखाते हुए मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अपने बयान में कहा कि मंदिर में फायरिंग करना कोई गलत बात नहीं है।
- यह धार्मिक परंपरा है और ऐसा हर साल होता आया है। (dasna devi mandir)
https://youtu.be/uvKbOQ4EPWk