गाजियाबाद-लोनी बॉर्डर थाना इलाके में वायरल हुए बुजुर्ग की दाढ़ी काटे जाने और पिटाई के मामले में आज मीडिया के दो पत्रकार जुबेर और सबा नकवी थाने में बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे।
गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना इलाके में वायरल हुए बुजुर्ग की दाढ़ी काटे जाने और पिटाई के मामले में आज मीडिया के दो पत्रकार जुबेर और सबा नकवी थाने में बयान दर्ज कराने के लिए पहुंचे।
लोनी बॉर्डर थाने में करीब 3 घंटे तक दोनो से विस्तार से जानकारी पुलिस ने जुटाई।
एसपी देहात का कहना है कि जितने भी जवाब मिले हैं उन सब को रिव्यू करेंगे और आगे की कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि दोनों को दोबारा से इन्वेस्टिगेशन के दौरान बुलाया जा सकता है।
ट्विटर के एमडी को गाजियाबाद में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के सवाल पर एसपी देहात ने कहा कि जरूरत पड़ेगी तो जल्द सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
ताकि ट्विटर के एमडी से पूछताछ के लिए बुलाया जा सके।
वहीं जुबेर और सबा से जब मीडिया ने जानकारी जुटाने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे पर कुछ नहीं बोला।