केंद्र सरकार के बजट आने के बाद बजट में सर्र्रफ़ा व्यापारीयों पर 1 प्रतिशत एक्ससायिज ड्यूटी लगाने के बाद पूरे भारतवर्ष के सर्राफा व्यापारीयों में खासा रोष है और सभी ज्वैलर्स बेमियादी  हड़ताल पर हैं। हर जनपद और हर शहर में स्वर्णकार व्यापारियों ने एक मुहीम चलायी हुई है कि यदि कोई स्वर्णकार व्यापारी एसोसिएशन का विरोध करेगा या एसोसिएशन के नियमों का उलन्घन करेगा उससे अर्थ दंड वसूला जायेगा।

Gold Business Association, Ghaziabad
Gold Business Association, Ghaziabad
  • जो भी व्यापारी एसोसिएशन के खिलाफ चलकर अपने प्रतिष्ठान खोलकर अपना व्यापार कर रहे थे।
  • गाज़ियाबाद एसोसिएशन ने उन सभी स्वर्ण कारोबारियों से जुर्माना वसूला।
  • आज गाज़ियाबाद की एसोसिएशन ने आज पी सी ज्वैलर्स से 11 हज़ार का जुरमाना वसूला।
  • पी सी ज्वैलर्स ने एसोसिएशन के खिलाफ चलकर अपना प्रतिष्ठान खोला हुआ था।
  • अन्दोलनकारियों ने सभी ज्वैलर्स को आगाह किया कि यदि कोई स्वर्णकार एसोसिएशन के खिलाफ चलेगा
  • उसके खिलाफ गाज़ियाबाद एसोसिएशन इसी तरह की कार्यवाही करेगी।
  • इतने दिन की हड़ताल के बाद भी गूंगी बहरी सरकार कोई सटीक फैसला नही ले पा रही।
  • अब सभी स्वर्णकार उग्र आंदोलन के लिए तैयार हैं।
  • दिनांक 19 मार्च को भूख हड़ताल 20 मार्च को आमरण अनशन करेंगें।
  • 21 मार्च को कुछ पदाधिकारी चौपला मन्दिर धरना स्थल पर आत्म दाह करेंगे।
Gold Business Association, Ghaziabad
Gold Business Association, Ghaziabad
  • जिसके उत्तर दाई केंद्र सरकार के वित्त मंत्री अरुण जेटली होंगे।
  • इस की जानकारी गाज़ियाबाद एसोसिएशन के संरक्षक राज किशोर गुप्ता ने दी।

राजकिशोर गुप्ता ने यह भी बताया की अकेले गाज़ियाबाद से 20 करोड़ रूपय रोजाना का नुकसान हो रहा है और अब तक करीब 300 करोड़ रूपये का नुकसान हो चूका है तो पूरे भारतवर्ष कितना नुकसान हुआ होगा आप खुद ही इस बात का अंदाजा लगाया जा सकते  है ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें