केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। कुल 83.01 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप किया है। मेघना ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। नतीजे बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं। इस साल 11 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी। सीबीएसई 12वीं कक्षा में मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है, मेघना नोएडा के Step By Step School, Sector 132 से हैं मेघना ने 83.01% हासिल किए हैं।
सेकेंड टॉपर भी इस बार लड़की ही है। उनका नाम है अनुष्का चंद्रा वह गाजियाबाद के S.A.J स्कूल से हैं। अनुष्का को भी 498 अंक मिले हैं। वहीं, लड़कियों का पास प्रतिशत भी लड़कों की तुलना में 9.32 फीसदी अधिक है। टॉप थ्री में कुल 9 स्टूडेंट्स हैं और इसमें 6 लड़कियां हैं। मानसी ने स्टेप बाय स्टेप सीनियर सेकेंड्री स्कूल ताज एक्सप्रेस गौतम बुद्ध नगर से पढ़ाई की है। दूसरे स्थान पर रहीं अनुष्का भी गाजियाबाद की हैं और उन्होंने वसुंधरा के एसएजे स्कूल से पढ़ाई की है। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से 6 स्टूडेंट हैं।
तीसरे स्थान पर लुधियाना की आस्था बांबा, जयपुर की चाहत भारद्वाज, हरिद्वार की तनुजा कापरी, नोएडा की सुप्रिया कौशिक, गाजियाबाद के नकुल गुप्ता और क्षितिज आनंद के साथ मेरठ की अनन्या सिंह हैं। इन सभी 6 बच्चों को 497 अंक मिले हैं। टॉपर की लिस्ट में इस बार नोएडा और गाजियाबाद का दबदबा दिख रहा है। टॉप थ्री में 9 स्टूडेंट्स में से 5 स्टूडेंट नोएडा और गाजियाबाद के हैं।
2836 दिव्यांग छात्रों ने इस बार 12वीं की परीक्षा दी जिसमें 2482 छात्र पास हुए हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 88.31 है और लड़कों का 78.99 फीसदी रहा। 2017 में पास बच्चों का कुल प्रतिशत 92.02 था जो इस बार बढ़कर 94.94 फीसदी रहा है। पास छात्रों में जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालयों का प्रतिशत काफी अच्छा रहा है। नवोदय के 97.07 और केंद्रीय विद्यालयों में 97.78 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
गूगल पर अपना रिज़ल्ट देखने के लिए www.google.com पर CBSE results’ या ‘CBSE class 12 results’ ये दो की-वर्ड डालने पर एक पेज़ खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर और जन्म तारिख डालकर सीधे नतीजा देखा जा सकता है। इसके अलावा ऑफलाइन SMS और Call के जरिए भी आप परिणाम देख सकते हैं CBSE 12th के नतीजे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से चेक कर सकते हैं।