आज तेज़ी से दौड़ती इस दुनियां में लोग पैसा कमाने का शोर्टकट तलाशने में जुटे हुए हैं. ख़ासकर आज का ज़्यादातर युवा रातों रात लखपति बनना और दुनिया के सारे मौज मस्ती करना चाहता है. जिसके लिए वो गलत राह पर जाने में भी संकोच नही करता है. ऐसा ही एक मामला आज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में देखने को मिला. जहाँ अपनी अय्याशी के लिए कुछ युवा लूटेरे बन गए.
कोतवाली पुलिस और क्राईम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार-
- मौजुदा समय के युवा आज कल पैसा कामने के लिए शोर्टकट रास्ता अपनाना ज्यादा अच्छा समझते हैं.
- जिसके लिये वह सीधे रास्ते के बजाय क्राइम की दुनिया मे कदम रख देते हैं.
- ऐसा ही एक मामला कल यूपी के गाजीपुर जनपद में देखने को मिला.
- गाजीपुर की कोतवाली पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम ने कल देर शाम चार युवकों को गिरफ्तार किया.
- जिस्नके नाम हनुमन्त लाल यादव, मनीष यादव, अनीस कुमार यादव, शुभम कुमार गौड हैं.
- गिरफ्तार किया तो इन लोगो ने पहले पुलिस पर फायर झोंक कर फरार होना चाहा.
- लेकिन पुलिस की तत्परता से ये अपराधी पुलिस के हत्थे चढ गये.
- बता दें कि ये लोग राह चलते किसी भी व्यक्ति को रोक कर उनके पास से जो भी मिले उसे लूट लेने का काम करते थे.
- इस पैसे से शराब पीना, अय्याशी करना और बार बालाओं को लाकर मुजरा कराना इनका शौक था.
- पुलिस के हाथ लेगे इनके मोबाईल से कुछ ऐसे वीडियो भी मिले है.
- जो इन सभी ने अपनी अययाशी के समय और बार बालाओ से डांस करवाते समय बनाये थे.
- पुलिस आज इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया.