इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश भर में चल रहे अवैध खनन को रोकने की कोशिशों में लगी हुई हैं. यही नही कोर्ट के आदेश के बाद से सीबीआई टीम भी अवैध खनन को लेकर जांच करने में लगी हुई है. ऐसे में कानून की रक्षक कही जाने वाली पुलिस ही सरकार की इन कोशिशों को पलीता लगा रही है. ताज़ा माला यूपी के गाजीपुर का है जहाँ मारूफ़पुर पुलिस चौकी की मिली भगत से ओवरलोड ट्रकों से बालू जा रहा है.
प्रति ट्रैक्टर पुलिस कर्मियो को मिलती है एक मुस्त रकम-
- यूपी के गाजीपुर में डीएम ने सड़क मरम्मत के लिए पूल पर ट्रकों के सञ्चालन पर रोक लगाई है.
- लेकिन डीएम की इस आदेश की खुले आम धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं.
- दरअसल सैदपुर में भारी वाहन के जाने पर रोक लगाई गई है.
- इसके लिए बलुआ-सैदपुर घाट स्थित गंगा पूल पर लोहे का गाडर लगाया गया है.
- ये गाडर डीएम के आदेश के बाद जिलाप्रशासन द्वारा लगाया गया है.
- लेकिन डीएम के आदेश के बावजूद यहाँ ओवरलोड ट्रकों से बालू जा रहा है.
- बता दें की ये काम मारूफ़पुर पुलिस चौकी की मिली भगत से किया जा रहा है.
- जिसमें मारूफ़पुर तिरगांवा के पास सभी ट्रक से बालू को ट्रैक्टर पर लोड कर दिया जाता है.
- जिसके बाद लोहे का गाडर लगा होने के बावजूद आराम से बालू को उस पार पहुंचा देते हैं.
- इसके लिए मारूफ़पुर पुलिस कर्मियो को प्रति ट्रैक्टर एक मुस्त रकम दी जाती है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें