वर्ष 1999 जब पाकिस्तान ने घुसपैठियों के सहारे भारत के कारगिल सेक्टर पर कब्जा करने की कोशिश की तब भारत के वीर सपूतों ने अपने जान का बलिदान देकर कारगिल पर विजय प्राप्त की। इस विजय में करीब 500 से उपर जवान शहीद हुये। इन शहीद हुये जवानों में आधा दर्जन जवान गाजीपुर की बलिदानी धरती के भी थे। आज इन सभी वीर सपूतों को (tribute) श्रद्धांजलि देने का कार्य पूरे देश में किया जा रहा है।

blood donation for tribute to Kargil martyrs in ghazipur

IP सिंह ने RSS और भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप!

अलग तरीके से दी गई श्रद्धांजलि

  • लेकिन गाजीपुर जिले में इन वीर सपूतों को एक अलग तरीके से श्रद्धांजलि दी गयी।
  • बुधवार को यहां के जिला अस्पताल में स्थित रक्तकोष जहां रक्त का स्टॉक रखा जाता है।
  • यहां पर रक्त की कमी पिछले काफी दिनों से देखी जा रही थी।

blood donation for tribute to Kargil martyrs in ghazipur

वीडियो: मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच live मुठभेड़!

  • इसी को देखते हुये एक मीडिया संस्थान की पहल पर रक्तदान कर श्रद्धांजलि देने के लिये 90 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
  • इनकी हौसला आफजाई के लिये जिला जज, जिलाधिकारी सहित तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और रक्तदान कर रहे लोगों का हौसला आफजाई किया।

blood donation for tribute to Kargil martyrs in ghazipur

रेलवे यात्रियों को परोसे जाने वाले खाने की जांच की मांग!

  • इस दौरान जिलाधिकारी गाजीपुर संजय कुमार खत्री, सहित चन्द्रमौलि पाण्डेय, सीडीपीओ माधुरी सहित कई लोगों ने कारगिल में (tribute) शहीद जवानों को श्रद्धांजलि।

महिलाओं का आजादी की लड़ाई में योगदान!

https://youtu.be/nqoxNf8pEV0

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें