गाजीपुर में एक स्कूल प्रबंधक ने अपने बेटे के साथ मिल के पहले तो एक व्यक्ति की पिटाई कर दी, उसके बाद मामला पुलिस के पास पहुँचने पर धमकी देना शुरू कर दिया. पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपी प्रबंधक की दबंगई के चलते पीड़ित के पिता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी.
स्कूल प्रबंधक ने बेटों के साथ मिलकर की पिटाई:
गाजीपुर के दिलदार नगर थाना इलाके में एसकेवीएम शिक्षण संस्थान के प्रबंधक की दबंगई देखने को मिली। जहां पर स्कूल के प्रबंधक मजहर खां अपने तीन बेटों के साथ मार्केट से लौट रहे युवक तुफैल खां पर हमला बोल दिया।
जिसके बाद स्कूल प्रबंधक के इशारे पर उनके बेटों ने तुफैल खां को लहु लुहान कर दिया। पीड़ित तुफैल खां ने दिलदार नगर थाने में स्कूल प्रबंधक मजहर खां समेत उनके तीनों बेटों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया।
इसके बाद मजहर खां ने तुफैल पर थाने में दर्ज मामले को वापस लेने के लिए दबाव बनाया। पीड़ित तुफैल ने जब उनकी बात नहीं मानी तो मजहर समेत उनके बेटों ने तुफैल के घर पहुंच कर उसके के पिता मुनिफ खां को धमकाना शुरू कर दिया.
स्कूल प्रबंधक और उसके बेटों के रवैये से खौफ खा कर मुनिफ वहीं अचेत होकर गिर गए। मुनिफ को बिहोश देखकर परिजन आनन फानन में उन्हें जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल ले गये और दाखिल कराया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इसी बीच वाराणसी जाते समय रास्ते में ही मुनिफ खान की मौत हो गई।
प्रबंधक ने पीड़ित के खिलाफ ही कर दिया केस:
वहीं स्कूल प्रबंधक मजहर खां ने भी थाने में क्रास फाइल कराने के लिए तहरीर दी। जहां पर दोनों ओर से थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामले में न्याय न मिलता देख तुफैल खां ने बसपा नेता अतुल राय के साथ आज पुलिस अधीक्षक से मिल मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई।
इस दौरान बसपा नेता अतुल राय ने कहा कि उसीया गांव के रहने वाले तुफैल खां को उसी गांव के रहने वाले मजहर खां और उनके बेटों ने मारा पीटा। उसके बाद पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी। जिसपर इन लोगों को घर जाकर धमकी दी गई। धमकी देने की वजह से तुफैल के पिता को हार्टअटैक आया और इलाज के वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
वहीं पीड़ित तुफैल ने बताया कि मै दिलदार नगर जा रहा था इफ्तार का समय था। मजहर खां ने खुद खड़ा होकर अपने तीन बेटों से पीटाई कराई। थाने पर एफआईआर कराने के बाद ये लोग घर पहुंचे और धमकी देने लगे। जिससे मेरे पिता जी को सदमा लगा और मौत हो गई.
पीड़ित का आरोप, पुलिस नहीं निष्पक्ष:
तुफैल का ये भी आरोप है कि एसओ पैसा लेकर इन लोगों का पक्ष ले रहे है और हमारे ऊपर फर्जी मुकदमा भी करा दिया।
वहीं एसपी ग्रामीण सी.पी शुक्ला ने बताया कि एक पक्ष तुफैल खां है और विपक्षी द्वारा भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। तुफैल खां का आरोप है कि इसमें निपष्क्ष विवेचना नहीं करायी जा रही है। मैने क्षेत्राधिकारी जमानियां को अभियोग के अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जैसा भी होगा इस मामले की खुद समीक्षा करेंगे।
वहीं मुनीफ खां की सदमे से हुई मौत के मामले पर कहा कि इनका आरोप है कि मुकदमा लिखे जाने के बाद किसी की मौत हो गई है। इसकी हम छानबीन करेगें कि क्या तथ्य है।