जहाँ सरकार भू माफियाओं पर नियन्त्रण के दावे करती है, वहीं भू- माफियाओं की आपराधिक गतिविधि सरकारी जमीनों तक पहुँचने लगी हैं. ऐसा ही एक मामला गाजीपुर जनपद का हैं, जहाँ भू-माफियाओं की दबंगई और निडरता सरकारी जमीन तक पहुच गयी.

2 अवैध कब्जों पर जिला प्रशासन ने लगाई रोक:

मामला जनपद गाजीपुर का है, जहाँ अवैध कब्जों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रशासन की नींद तब टूटी जब सरकारी जमीनों पर लोगों ने अवैध कब्जा कर निर्माण करवा दिए.

ग़ाज़ीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के फाक्सगंज में आज एसडीएम ने ऐसे ही दो अवैध अतिक्रमण को गिरवा दिया। जिला प्रशासन को सूचना मिली कि सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है।

सूचना के आधार पर एसडीएम सदर और तहसीलदार मौके पर अवैध कब्जे वाले क्षेत्र पर पहुंच गये और जेसीबी के द्वारा अवैध निर्माण गिरवा दिया।

एसडीएम ने बताया कि ये अवैध रूप से जमीन पर अतिक्रमण का मामला है जिसमें एफआईआर भी दर्ज कराया दी गयी हैं और अवैध निर्माण को गिराया गया है।

लेकिन अहम सवाल यह उठता है कि प्रशासन की नींद सरकारी जमीन पर कब्जा हो जाने के बाद और अवैध निर्माण हो जाने के बाद क्यों खुलती हैं.

कब्जा होने के बाद अधिकारियों को पता चलता हैं, उससे पहले उन्हें उनका ध्यान इस ओर होता ही नहीं. इसी के साथ ये मांग भी उठती हैं कि सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कैसे हुआ इसकी भी जांच की जानी चाहिये. साथ ही लापरवाह दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई भी होनी चाहिये।

Live: पूर्व CM अखिलेश को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए- सिद्धार्थ नाथ

योगी मंत्रिमंडल विस्तार पर अमित शाह लगाएंगे मुहर

सीएम योगी कर रहे शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक

कानपुर: ब्लू वर्ल्ड पार्क में चोरी की शिकायत पर कर्मचारियों ने की अभद्रता

मैनपुरी बस हादसा: CM योगी देंगे मृतकों के परिजनों को 2 लाख आर्थिक मदद

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें