उत्तर प्रदेश के पार्टी मामलों के नए प्रभारी कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली के बाहर भी चुनाव प्रचार करेंगी।

आजाद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि प्रियंका अपने पास उपलब्ध समय के हिसाब से अमेठी और रायबरेली के बाहर भी प्रचार करेंगी। ये बातें आजाद ने तब कहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेठी और रायबरेली संसदीय क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहीं प्रियंका क्या पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मदद पहुंचाने के लिए बाहर भी प्रचार करेंगी।

आजाद पार्टी के यूपी प्रभारी बनाए जाने के बाद आजाद पहली बार बुधवार को लखनऊ जायेंगे। आजाद ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि पार्टी मुख़्यमंत्री के उम्मीदवार की घोषणा जरूर करेगी।

प्रियंका के चुनाव प्रचार के मामले पर कांग्रेस के एक अन्य नेता अजय माकन का कहना है कि इसका फैसला प्रियंका गांधी पर छोड़ दिया गया है।

यूपी में पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को केवल 2 सीटों से संतोष करना पड़ा था। सोनिया गांधी और राहुल ने अपनी पारंपरिक सीटें क्रमश: राय बरेली और अमेठी से जीत हासिल की थी। पिछले कुछ समय से पार्टी महकमे से प्रियंका को सक्रीय राजनीति में उतारने की बातें जोर पकड़ रही हैं।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें