वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के एक बार फिर से यूपी कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद पहली बार लखनऊ आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। प्रदेश प्रभारी गुलाब नबी आजाद के लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आजाद का स्वागत किया। इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता भी आजाद के स्वागत के लिए अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे।
- यूपी कांग्रेस प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कैराना मामले पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि देश की गुलामी के समय में अंग्रेज भारत की एकता को कमजोर करने के हिन्दु-मुस्लमान के नाम पर बांटने की कोशिश करते थें, वहीं काम अब भाजपा कर रही है।
- आजाद ने अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा कि पहले दिन वे कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से लेकर सेवा दल के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।
- वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को वे पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं से व्यक्तिगत तौर पर चर्चा करेंगे।
- आजाद ने कहा कि वह राज्य की कमान चौथी बार संभाल रहें हैं इसलिए वे राज्य के राजनीतिक हालातों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं।
स्वागत में भिड़े कांग्रेसी नेताः
- इससे पहले कांग्रेस का प्रदेश प्रभारी बनने के बाद एआईसीसी के महासचिव गुलाम नबी आजाद बृहस्पतिवार को पहली बार लखनऊ पहुंचे।
- शहीद स्मारक के निकट गांधी भवन प्रेक्षागृह पहुंचने से पहले उनकी गाड़ी भीषण जाम में फंस गई।
- गुलाम नबी की गाड़ी की साथ कांग्रेसियों की कई गाड़ियां साथ चल रही थीं जिससे मुश्किल और बढ़ गई और कई पदाधिकारियों को पैदल भी चलना पड़ा।
- वहीं उनके सामने ही कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। गुलाम नबी तक पहुंचने और उनका स्वागत करने के लिए कांग्रेसियों में धक्का-मुक्की होने लगी। कुछ ही देर में मामला गंभीर दिखाई देने लगा और कांग्रेसियों के बीच गुत्थमगुत्थी हो गई।
- राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष आजाद ऐसे समय प्रदेश प्रभारी बनाए हैं, जब प्रशांत किशोर (पीके) की क्लास भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हौसला नहीं बढ़ा पा रही है।