आस्ट्रेलिया की नागरिकता रद होने और नौकरी छूटने के बाद एक युवती ने अपनी मौसी की मेल-आईडी हैककर उसका पासवर्ड बदल दिया। इसके बाद मौसी से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी। दिल्ली निवासी युवती की मौसी ने उसके खिलाफ हुसैनगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर आनंद प्रकाश शुक्ला के मुताबिक, गाजियाबाद वैशाली सेक्टर चार प्लाट संख्या 26 निवासी चित्र सिंह गत वर्ष हुसैनगंज निवासी अपनी बड़ी बहन के घर आई थीं। यहां उनकी मुलाकात आस्ट्रेलिया में एक निजी कंपनी में नौकरी करने वाली भांजी श्रेयांशी सिंह से हुई। श्रेयांशी मूल रूप से इंदिरानगर की रहने वाली है। चित्र ने भांजी से अपने मोबाइल फोन पर ई-मेल आईडी का पासवर्ड रीसेट कराया था।
पासवर्ड का सत्यापन करने के लिए गूगल ने वैकल्पिक मेल आइडी अथवा मोबाइल नंबर पूछा गया तो श्रेयांशी ने अपनी मेल आईडी डाल दी थी। अप्रैल में चित्र के मोबाइल पर एक मैसेज आने पर उसे पासवर्ड बदलने की जानकारी हुई। इस पर उसने श्रेयांशी से नया पासवर्ड बताने को कहा तो उसने दो लाख रुपयों की मांग की। न देने पर उसने धमकी दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि साइबर क्राइम सेल मामले की जांच कर रही है।