राजधानी के गोमतीनगर थाना क्षेत्र स्थित ‘वीमेन पॉवर लाइन 1090’ चौराहे के पास उस समय हड़कंप मच गया जब लेबर डिपार्टमेंट में बाबू के पद पर कार्यरत युवती ने गांधी सेतु से गोमती नदी में छलांग लगा दी। गोमती में कूदते देख राहगीरों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और उसे सकुशल बाहर निकाल लिया। थाना प्रभारी गोमतीनगर अंबर सिंह ने बताया कि युवती का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। इस घटना में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कार्यालय से आकर उठाया कदम

जानकारी के मुताबिक, मालवीयनगर बाजारखाला थाना क्षेत्र में रहने वाली स्वेता सहगल (22) एपी सेन रोड स्थित श्रम विभाग के कार्यालय में क्लर्क (बाबू) के पद पर कार्यरत है। बताया जा रहा है कि उसने अपने पिता माखनलाल सिंह के स्थान पर नौकरी पाई है। लड़की अभी अविवाहित है, उसकी नौकरी की वजह से आये दिन घर में झगड़ा होता है।

रोज की तरह वह मंगलवार को भी कार्यालय गई थी वहां से आने के बाद करीब 4:30 बजे वह समतामूलक चौराहे के करीब गोमती नदी पर पहुंची और नीचे छलांग लगा दी। युवती को नदी में कूदता देख राहगीरों ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मल्लाहों की मदद से युवती को बेहोश स्थिति में बाहर निकलवाया और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे घर भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें- श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पुल के नीचे गिरी, पांच की मौत की सूचना 30 घायल

ये भी पढ़ें- छात्र के अपहरण में शामिल बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा

ये भी पढ़ें- भदोही पुलिस का रिपोर्ट कार्ड: एक साल में 25 रेप, 15 हत्या

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें