मुजफ्फरनगर: प्रेमिका के महंगे शौकों ने बनाया चोर
- जनपद मुजफ्फरनगर जनपद की थाना बुढाना कोतवाली पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 4 शातिर पशु चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया |
- वहीं पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से 3 गाड़ी, 2 तमंचे, 2 छुरी, 4 गाय और दर्जनों कारतूस बरामद किए |
- पुलिस ने बताया शातिर चोर गर्लफ्रेंड के शौक पूरे करने के लिए चोरी की बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते थे |
- पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी शातिर चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया।
- दरअसल मामला बुढाना कोतवाली क्षेत्र के बुढाना बसी खुर्द रोड का है जहां पुलिस ने खास मुखबिर की सूचना पर शातिर पशु चोर गैंग को दबोच ने के लिए नाकेबंदी कर जगह जगह चेकिंग अभियान चला रखा था |
तभी भसाना मिल की तरफ से आ रही पिकअप गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और जंगलों के रास्ते बदमाश भागने लगे पुलिस ने जवाबी कार्यवाई करते हुए जंगलों को चारों और से घेर लिया घेराबंदी के दौरान 4 पशु चोर गैंग के सदस्य शाजिद, मुस्तफा, तरुण निवासीगण भसाना व सचिन निवासी बिनौली को मुठभेड़ में दबोच लिया |
- वहीं लेकिन गरिमत ये रही की मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की गोली से उप निरीक्षक सोबीर नागर बाल बाल बच गए |
- पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 3 गाड़ी, 4 गाय, 8 हजार रुपये, 2 तमंचे, 2 छुरी व दर्जनों कारतूस बरामद किए |
पुलिस उपाधीक्षक विजय प्रकाश सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खुलासा करते हुए बताया पकड़े गए शातिर चोरों पर लगभग दर्जनों मुकदमे बागपत मुजफ्फरनगर में दर्ज है वहीं पुलिस का कहना था शातिर चोर गर्लफ्रेंडो के शोक पूरे करने के लिए चोरी की बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते थे |
- पुलिस ने शातिर चोरों से पूछताछ करने के बाद सभी को सलाखों के पीछे भेज दिया।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]