- उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज जिले की सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी एक कार्यक्रम में पहुंची.
- उनके साथ मथुरा जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा और उनकी पत्नी राज लक्ष्मी मिश्रा भी कार्यक्रम में हुए शामिल.
- जिले में बेटी बचाओ, बेटी पढाओ रैली का हुआ शुभारंभ.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=iiLMyZVq6_c&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/girls-ask-MP-hema-malini-for-scholarship-in-Beti-Bachao-Beti-padhao-Rally.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
- हेमा मालिनी संग डीएम ने हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम की शुरुआत करी.
- वहीं शहर के सभी प्रमुख विद्यालयों से करीब दो हजार से भी अधिक बालिकाओं ने लिया रैली में भाग ।
- कार्यक्रम में बाद जिला कलेक्ट्रेड पर श्रीअनार देवी खंडेलवाल पॉलटेक्निक कॉलेज की छात्राएं अपनी छात्रवृती को लेकर मथुरा सांसद हेमा मालिनी से मिलीं.
- हेमा मालिनी ने छात्राओ को जल्द छात्रवृत्ति की समस्या का समाधान कराने का दिया आश्वासन.
- छात्राओ ने बताया कि हमारा सीधे एडमिशन हुआ है. इसलिए प्रधानाचार्य छात्रवृति के लिए फॉर्म नहीं भरवाना चाहते हैं.
- उन्होंने लगाया आरोप, सरकार एक तरह कहती है कि बेटियों को बढ़ाओ लेकीन हमे फिर भी छात्रवृति के लिए मना किया जा रहा है.