उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के 15 पुलिस थानों में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बालिकाएं बनी कुछ घंटों के लिए थानेदार।  डॉ. शंभूनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन के तत्वाधान में भेलूपुर, कैंट, दशाश्वमेध, चेतगंज के सर्किल थानों पर बालिकाओं को थानेदार बनाया गया।

वाराणसी जिले के 15 पुलिस थानों में छात्राओं को 1 दिन के लिए थाना अध्यक्ष का कार्यभार मिला. इस दौरान छात्राएं थाना प्रभारी बनकर बेहद उत्साहित और खुश नजर आईं.

वहीं डॉ. शंभूनाथ सिंह रिसर्च फाउंडेशन की डॉ रोली सिंह ने बताया कि अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस पर वाराणसी पुलिस ने हमारी संस्था के साथ मिलकर 15 बच्चियों को थानाध्यक्ष बनाकर उन्हें ख़ुशी दी है।

कौन कहा बना थाना अध्यक्ष:

  • कक्षा 12 की छात्रा काजल कुमारी थाना सिगरा.
  • स्नातक की छात्रा वंदना सारनाथ थाने पर.
  • कक्षा 11 की छात्रा बबिता मंडुआडीह थाने पर.
  • कक्षा 12 की छात्रा स्वाति महिला थाने पर.
  • कक्षा 11 की छात्रा शिवानी आदमपुर थाने पर.
  • कक्षा 8 की छात्रा संध्या कैंट थाने पर.
  • कक्षा 12 की छात्रा अंकिता जैतपुरा थाने पर.
  • कक्षा 11 की छात्रा सिमरन कोतवाली थाने पर.
  • कक्षा 12 की छात्रा पूनम शिवपुर थाने पर.
  • स्नातक की छात्रा खुशबू सहानी दशाश्वमेध थाने पर.
  • स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा अल्फिया अली चेतगंज थाने पर.
  • कक्षा 11 की छात्रा शोभना बक्शी भेलूपुर थाने पर.
  • कक्षा 8 की छात्रा खुशबू पटेल.
  • कक्षा 12 की छात्रा काजल सोनकर लक्सा थाने पर.
  • वहीं सबसे छोटी कक्षा 6 की छात्रा साक्षी ने चौक थाने पर प्रभारी निरीक्षक का दायित्व निभाया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें