उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में आज स्कूली छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन बांटे गए. 'स्त्री स्वाभिमान योजना' के तहत इसका आयोजन अमेठी के ए.एच.इंटर कॉलेज मुसाफिरखाना में किया गया. आयोजन का मकसद बालिकाओं को स्वास्थ्य और साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना था ।

 स्मृति ईरानी ने की थी इस योजना की पुरज़ोर सिफारिश: 

गौरतलब है कि ‘स्त्री स्वाभिमान योजना’ का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने किया था. उस दौरान स्मृति ईरानी ने पिंडारा डिजिटल गांव में कॉमन सर्विस सेंटर के उद्घाटन के समय ‘स्त्री स्वाभिमान योजना’ की पुरजोर वकालत की थी. इस कार्यक्रम के तहत कॉमन सर्विस सेंटर पर उत्पादित कुछ सेनेटरी नैपकिन को बालिकाओं को निःशुल्क वितरित करना था।

150 सेनेटरी नैपकिन का हुआ वितरण:

वहीं आज इसी कार्यक्रम के तहत सीएससी द्वारा उपलब्ध कराई गई 150 सेनेटरी नैपकिन को बीएलई श्रीदत्त तिवारी ने स्थानीय एएच इंटर कॉलेज की छात्राओं को निःशुल्क वितरित किया.

ए.एच इंटर कॉलेज के प्रवक्ता विनोद प्रकाश पांडे ने कहा कि यह एक प्राकृतिक चक्र है. इसका अंध-विश्वास और धार्मिक पक्ष से कुछ भी लेना-देना नहीं है ।

स्वच्छता और स्वास्थ्य का रखे ध्यान:

इस योजना के साथ संदेश दिया गया बालिकाएं समाज की साफ़ सफाई में सबसे ज्यादा योगदान देती हैं. सेनेटरी नैपकिन से वे अपने आस पास के साथ साथ अपने आप को भी बीमारियों से दूर रखें.

चूंकि बच्चे देश का भविष्य होते हैं और एक बालिका तो अपने साथ साथ कम से कम दो और परिवारों को भी शिक्षित करती है, फिर चाहे वो किसी भी विषय में क्यों न हो ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें