एकता व भाईचारे का संदेश देते हुये साइकिल यात्रा लेकर पहुचे आईटीबीपी के जवान
हरदोई
-एकता व भाईचारे का संदेश देते हुये साइकिल यात्रा लेकर पहुचे आईटीबीपी के जवान,
-सण्डीला में साइकिल यात्रा का पुलिस प्रशासन ने किया भव्य स्वागत,
-ईटानगर अरुणाचल प्रदेश से 15 अगस्त को निकली थी साइकिल यात्रा,
-यात्रा के माध्यम से नागरिकों को एकजुटता व अनुशासन में रहने का दिया गया संदेश,
-दिल्ली के राजघाट पर 2 अक्टूबर को यात्रा का होगा समापन
सण्डीला में एकता व भाईचारे का संदेश लेकर आइटीबीपी जवान साइकिल रैली लेकर पहुंचे। पुलिस व प्रशासन ने यात्रा लेकर पहुचे जवानों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद आईटीबीपी के जवानों ने बस स्टैंड चौराहे पर स्थिति अमर जवान स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को याद किया। साइकिल यात्रा का नेतृत्व कर रहे आइटीबीपी के डिप्टी कमांडर अशगर हुसैन ने बताया यह 75वें आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए 37 सदस्यीय दल 16 अगस्त से साइकिल यात्रा पर निकला था जो पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश राज्यों से होते हुए 2 अक्टूबर को राजघाट दिल्ली पहुचेगा। उन्होंने बताया कि आईटीबीपी अपने आदर्श वाक्य शौर्य, दृढ़ता व कर्तव्यनिष्ठा का संदेश देते हुए लोगों को एकजुटता व अनुशासन में रहने का संदेश देता है। हमें आजादी दिलाने वाले वीर महापुरुषों को कभी भूलना नहीं चाहिए। इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव, सीओ महावीर सिंह, कोतवाल वेणी माधव त्रिपाठी, पालिका ईओ वीरेंद्र प्रताप सिंह, सौरभ शुक्ला, सुनील यादव, अंगूरी शंकर सिन्हा सहित नगरवासी मौजूद रहे।
Report – Hariamol