उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में 30 अगस्त साल 2015 में ग्लोबल अस्पताल का उदघाटन किया गया था. इस उदघाटन में प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने किया था. इस अस्पताल के निर्माण को हालही में एमडीए ने अवैध ठहराया है. इस अवैध निर्माण कोलेकर आगामी 2 अगस्त के बाद सीलिंग की कार्रवाई करेगा एमडीए.
ग्रीन बैल्ट पर खड़ी है इमारत-
- मेरठ सिटी के रूड़की रोड पर स्थित ग्लोबल अस्पताल में जमकर अवैध निर्माण किया गया.
- बता दें कि इस अस्पताल का निर्माण साल 2015 में किया गया था.
- लेकिन अस्पताल निर्माण कार्य के दौरान में नक्शे से अधिक निर्माण किया गया.
- ज्ञातव्य हो कि ये निर्माण ग्रीन बैल्ट पर भी किया गया है.
- जिसके बाद अस्पताल में चल रही सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया है.
- आगामी 2 अगस्त के बाद सीलिंग की कार्रवाई करेगा एमडीए.
न्यूट्रीना अस्पताल ने भी नियम तोड़कर किया अवैध निर्माण-
- मेरठ के ही न्यूट्रीना अस्पताल में भी नियम तोड़कर अवैध निर्माण किया गया है.
- बता दें कि इस अस्पताल का उदघाटन बीजेपी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने किया था.
- इस अस्पताल में एप्रूव्ड सिंगल बेसमेंट पार्किग में जहाँ डबल बेसमेंट बनाया गया है.
- वहीँ अस्पताल में बड़े पैमाने पर किया गया निर्माण भी नक़्शे के मुताबिक नही किया गया है.
- गौरतलब हो कि इस अस्पताल में बेसमेंट में पार्किग के बजाय ब्लड बैंक और लैब बना दी गई.
- गढ़मुक्तेश्वर रोड पर स्थित है न्यूट्रीना हैल्थ अस्पताल.