प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस के गढ़ अमेठी में आगमन से पहले ही उनका विरोध शुरू हो गया है। अमेठी में जगह-जगह लगाए गए पोस्टर में ‘नरेंद्र मोदी वापस जाओ’, ‘जुमला नहीं जवाब चाहिए, 5 साल का हिसाब चाहिए’ लिखे पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टर पर समाजवादी पार्टी छात्रसभा के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष जयसिंह प्रताप यादव की तस्वीर लगी हुई है। पोस्टर में कहा गया है कि अमेठी के साथ सौतेला व्यवहार नहीं चलेगा। ट्रिपल आई टी, हिंदुस्तान पेपर मिल, मेगा फूड पार्क वापस करो।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एकदिवसीय दौरे पर अमेठी आ रहे हैं। वे जिले को 538 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। गौरीगंज के कौहार में आयोजित होने वाली जनसभा में पीएम के साथ रक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री, केंद्रीय कपड़ा मंत्री व कई अन्य मंत्री भी हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने कोरवा के आयुध निर्माण फैक्ट्री में असॉल्ट राइफल एके 203 की यूनिट का शुभारंभ किया। साथ ही नौ परियोजनाओं का लोकार्पण व आठ का शिलान्यास कर जनसभा को संबोधित किया।
गौरतलब है कि पिछले 29 साल से जिस अमेठी में देश का कोई प्रधानमंत्री नहीं गया उस रिकॉर्ड को रविवार यानि 3 मार्च 2019 को पीएम नरेंद्र मोदी ने तोड़कर इस दिन को इतिहास के पन्नों पर लिख दिया। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर गौरीगंज के कौहार पहुंचे। पीएम के साथ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय के साथ ही कई केंद्रीय व राज्य मंत्री मौजूद रहे। अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे प्रधानमंत्री ने अमेठी वासियों को 538 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]