यूपी में एक के बाद एक कई रेल हादसों ने रेलवे की अव्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. उत्तर प्रदेश में लगातार रेल हादसे हो रहे हैं लेकिन विभाग इन हादसों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. पिछले 8 महीनों में यूपी में रेल हादसों ने रेलवे की बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने के दावे की पोल खोल दी है.
खुरहट स्टेशन पर गोदान एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतरे:
- रेल हादसों की कड़ी में आज गोदान एक्सप्रेस का नाम भी उस वक्त जुड़ गया जब उसके चार डिब्बे पटरी से उतर गए.
- मऊ के नजदीक खुरहट रेलवे स्टेशन पर 11056 गोदान एक्सप्रेस(godan express) के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए.
- हालाँकि इस हादसे में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
- फिर भी इन हादसों से रेलवे कोई सबक लेता दिखाई नहीं दे रहा है.
- लगातार हो रही घटनाओं के बाद केवल जाँच ही हो रही है.
- रेलवे ट्रैक की जर्जर स्थिति पर भी रेलवे का ध्यान नहीं जा रहा हैं.
- वहीँ पिछले कुछ हादसों के बाद आतंकी घटना को भी इन हादसों की वजह माना जा रहा था.
एक और रेल हादसा: रामपुर में पटरी से उतरी ‘राज्यरानी एक्सप्रेस’!