आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत जौनुपर के केन्द्रों पर बनाये जा रहे गोल्डन कार्ड
आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाने हेतु निर्धारित शुल्क से ज्यादा मांगने पर करे शिकायत
- जौनपुर- जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड जनपद के शहीद उमानाथ सिंह राजकीय पुरुष अस्पताल |
- राजकीय महिला अस्पताल, तहसील कार्यालय केराकत एवं तहसील कार्यालय शाहगंज, ईशा अस्तपाल, आर्शीवाद अस्तपाल, कुवरदार सेवाश्रम, सिद्धार्थ अस्तपाल जौनुपर के केन्द्रों पर निःशुल्क बनाये जा रहे है।
- इसके अतिरिक्त जन सेवा केन्द्रों पर 30 रुपये के निर्धारित शुल्क जमाकरा कर बनवाया जा सकता है।
- यदि जन सेवा केन्द्र निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त शुल्क की मॉग करे तो मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामजी पाण्डेय के मोबाइल नम्बर 8005192665, जिला नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत योजना डा0 आर के सिंह के मोबाइल नम्बर 9450538966
- जिला सूचना प्राणाली प्रबंधक आयुष्मान भारत योजना हिमाशु शेखर सिंह के मोबाइल नम्बर 9044117874 तथा जिला शिकायत प्रबधंक आयुष्मान भारत योजना अवनीश श्रीवास्तव के मोबाइल नम्बर 7080369406 पर शिकायत किया जा सकता है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]