गोमती तट की सरकारी जमीन को अपना बता मुआवजा ऐंठने वाले सपा के पूर्व MLC की नवाबी अब खतरे में है. सपा के पूर्व MLC बुक्कल नवाब के कारनामों पर अब सरकार की नजर है. बुक्कल नवाब की नवाबी अब खतरे में दिखाई दे रही है.
न्याय विभाग ने सीबीआई जाँच के के लिए लिखा पत्र:
- बुक्कल नवाब द्वारा गोमती तट की जमीन को अपना बता 8 करोड़ ऐंठने की बात सामने आई थी.
- सरकारी जमीन को अपना बताने के लिए बुक्कल नवाब ने फर्जी दस्तावेज तैयार किये.
- इस मामले की जाँच के लिए न्याय विभाग ने नगर विकास मंत्री को पत्र लिखा है.
- नगर विकास मंत्री को लिखे पत्र में पूरे मामले की सीबीआई जाँच कराने की मांग की गई है.
- वहीँ इस मामले पर सुरेश खन्ना ने कहा है कि अभी फाइल उनके पास नहीं आई है.
- फाइल आने पर वो विचार करेंगे कि इसकी जाँच किस एजेंसी को सौंपी जाये.
- गौरतलब है कि हाई-कोर्ट के निर्देश पर बुक्कल नवाब के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.
- सपा के पूर्व एमएलसी पर धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेजों के जरिये मुआवजा लेने का मामला दर्ज है.
- ये मामला वजीरगंज कोतवाली में दर्ज हुआ था.