Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोण्डा पहुंचे अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के दिवंगत पूर्व मंत्री पंडित सिंह (विनोद कुमार सिंह) के स्मर्ण दिवस पर उनकी मूर्ती का माल्यार्पण कर उसका अनावरण किया।

gonda-akhilesh-yadav-unveiled-the-statue-of-late-pandit-singh

gonda-akhilesh-yadav-unveiled-the-statue-of-late-pandit-singh

गोण्डा पहुंचे अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के दिवंगत पूर्व मंत्री पंडित सिंह (विनोद कुमार सिंह) के स्मर्ण दिवस पर उनकी मूर्ती का माल्यार्पण कर उसका अनावरण किया।

अखिलेश यादव के गोण्डा पहुंचने पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर फूल मालाओं से स्वागत किया। वहीं अखिलेश यादव ने मीडिया से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान 2017 में जनता का समर्थन ना मिलने पर सवाल के जवाब मके बोला कि हमे समर्थन इसलिए नही मिला क्योंकि जणता को समझाने में समाजवादी पार्टी कामयाब नही रही। जैसे कि लैपटॉप, एम्बुलेंस व 100 नंबर की व्यवस्था थी। यह सवाल होना चाहिए कि सरकार ने आखिर कितनी एम्बुलेंस बढ़ा दी गोण्डा में। कितने लैपटॉप दे दिए। पोली के की 100 नंबर गाड़ियों को जिसे 112 कर दिया उसमे पुलिस के लिए कितनी सुविधा बढ़ाई। समाजवादियों का दिया हुआ लैपटॉप आज भी काम कर रहा है लोगों के पास। यूपी सरकार पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम लोगों ने विज्ञापन पर उतना खर्च नही किया जितना कि बीजेपी वालों ने किया। सरकार पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा हिटलर के जमाने मे जहां केवल एक प्रोपेगेंडा मिनिस्टर हुआ करता था। हिटलर ने सिर्फ एक प्रोपेगेंडा मिनिस्टर रखा था। वहां आज पूरी सरकार प्रोपेगेंडा है और पूरा बजट प्रोपेगेंडा में चलाया गया। सरकार की जड़ बात झूटी है।

अखिलेश यादव का मुख्यंत्री योगी पर पार्टी से चुनाव लड़ने के टिकट मांगने पर साधा निशाना?

अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष)

अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल से मौजूद सरकार की तुलना पर फर्क साफ है का मंत्र देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने जिला अस्पताल बनाया ये मेडिकल कॉलेज बनाने जा रहे फर्क साफ है। समाजवादियों ने लैपटॉप दिए ये टैबलेट दे रहे हैं फर्क साफ है। सामाजवादी पार्टी ने जहां फ़ॉर लेन सड़क बनाई वहां डिवाइडर पर सांढ़ बैठे हैं फर्क साफ है। वहीं मुख्यंत्री योगी पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी पार्टी से विधानसभा का टिकट मांग रहे हैं जो उन्हें नही मिला रहा इससे यह पता चलता है कि वह कितने कमजोर मुख्यंत्री हैं। मुख्यंत्री ने ऊनी पार्टी की अबतक सदस्यता नही ली है उनके पार्टी के सिनियर लोग उनसे परेशान हैं कि दूसरों ने पार्टी के किए मेहनत की और ये आकर बैठ गए। अपने चुनाव मौदान में उटरकफ चुनाव लड़ने पर अखिलेश ने कहा कि जो पार्टी तय करेगी वह किया जाएगा।

अखिलेश का पीएम मोदी पर महगाई को लेकर निशाना ?

अखिलेश यादव ने महंगाई को मुद्दा बताते हुए कहा कि यह सरकार महंगाई पर बात नही करना चाहती। महंगाई के मुद्दे पर प्रधानमंत्री को अपने निशाने पर लेटे हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यहां पर कहीं प्रधानमंत्री ने कहा था कि जो हवाई चप्पल पहनता है उसे ऐरोप्लेन में बैठाएंगे। वह हवाई जहाज बिक गया जिसमे बैठना था। जिस हवाई अड्डे पर वह हवाई जहाज उतरता वह हवाई अड्डा बिक गया। इसलिए जनता इसबार महंगाई पर इनके खिलाफ मतदान करेगी। युवा बेरोजगारी के मुद्दे पर मतदान करेगा। लखनऊ में पहली बर्फ इतनी जादा बार लाठियां चली जितनी कभी नही चली। नौजवान इसका जवेब भारतीय जनता पार्टी को देंगे।

 

अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष)

वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मौजूद सरकार का माफियाओं पर चलाए जा रहे बुलडोजर नीति और यदि समाजवादी पार्टी सत्ता में आती है तो कहीं यह माफिया समाजवादी पार्टी के रथ पर तो नही सवार हो जाएंगे। इसके जवाब में अखिलेश ने कहा कि हम चाहते हैं कि सरकार माफियाओं की सूची जारी करे। पूरे प्रदेश में जहां कहीं जैसे जौनपुर, वाराणसी व अन्य जगह जो भी माफिया हैं उनकी सूची सरकार जारी करे। सूची जारी होने पर पता चलेगा कि सबसे जादा माफिया किसी पार्टी में हैं तो भारतीय जनता पार्टी में हैं।

Related posts

यूपी सरकार ने बढ़ाई पेंशन, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की पेंशन बढ़ाई, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मिलेगी पेंशन, सेनानियों के आश्रितों को मिलेगी पेंशन, पेंशन में 5 हजार रुपये की वृद्धि की गई, कुल 20,176 रुपये की धनराशि मिलेगी, यूपी सरकार का आदेश 1 फरवरी 2018 से लागू.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अयोध्या- राम मंदिर के निर्माण के लिए खोदी गईं नींव कार्य ने गति पकड़ी ।

Desk
4 years ago

अमेठी : लगातार ग़ायब हो रहे हैं मासूम, प्रशासन ने साधा मौन!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version