उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल शुक्रवार 18 नवम्बर को एक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए ले जाया गया था। हालत स्थिर होने के बाद शनिवार की सुबह प्रमुख सचिव सूचना को गुडगाँव स्थित वेदांता हॉस्पिटल ले जाया गया है।
गोंडा के डीएम संभालेंगे यूपीडा की कमान:
- शुक्रवार को प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे।
- जिसके बाद सीएम ऑफिस ने डीएम गोंडा आशुतोष निरंजन को लखनऊ बुलाया है।
- आशुतोष निरंजन 3 दिनों तक यूपीडा की कमान संभालेंगे।
21 नवम्बर के उद्घाटन के चलते सीएम अखिलेश ने बनायीं कमेटी:
- प्रमुख सूचना सचिव नवनीत सहगल के सड़क हादसे में घायल होने के बाद गोंडा डीएम को लखनऊ बुलाया गया है।
- शुक्रवार को सीएम आवास पर हुई बैठक में इसका फैसला किया गया।
- जो अगले 3 दिनों तक यूपीडा की कमान संभालेंगे।
- गौरतलब है कि, 21 नवम्बर को आगरा एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन समारोह होना है।
- जिसकी तैयारियों के लिए सीएम अखिलेश यादव ने नवनीत सहगल की दुर्घटना के बाद कमेटी बनायी है।
- जिसकी अध्यक्षता आशुतोष निरंजन करेंगे।
- कमेटी में 4 आईएएस अधिकारी मौजूद हैं।
कमेटी में मौजूद 4 आईएस अधिकारी:
- सीएम अखिलेश ने आगरा एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर 4 सदस्यों की कमेटी बनायी है।
- जिसमें गोंडा डीएम आशुतोष निरंजन, कमिश्नर भुवनेश कुमार, डीएम उन्नाव सुरेन्द्र कुमार और सचिव मुख्यमंत्री पार्थ सारथी शर्मा शामिल हैं।