यूपी के गोंडा जिले में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए दिनदहाड़े सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान बदमाशों ने करीब 50 लाख रूपये की नगदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। (gonda murder)
हरदोई में शिक्षिका ने छात्राओं को तो सीतापुर में मासूम को पीटा
- सूचना पाकर मौके पाए पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके सघन चेकिंग कराई लेकिन बदमाशों को कोई सुराग़ नहीं लगा।
- पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया दिया।
यूपी हेल्थ सिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट में 700 करोड़ का घोटाला!
- दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
- पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है। डीआईजी ने घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। (gonda murder)
तिहाड़ जेल से सीरियल किलर की पत्नी कर रही गैंग का संचालन, STF ने 7 शूटरों को दबोचा
बदमाशों ने शहर के बीचों बीच दिया बड़ी घटना को अंजाम
- योगीराज में पुलिस महकमा एक बार फिर नाकाम साबित हुई है।
- सरकार के लाख दावों के बाद भी पुलिस का रवैया अभी भी सुस्त नज़र आ रहा है।
- जहां आज बदमाशों ने सरेआम गोंडा शहर के बीचों बीच एक बड़ी घटना को अंजाम दिया।
- वहीं इस घटना ने पूरे शहर को हिला के गहरे सन्नाटे में भेज दिया।
- घड़ी की सुईयों ने जैसे ही 4:45 बजाये वैसे ही दो बाइक सवार लुटेरों ने शहर के बीचों बीच स्थित इलाहाबाद बैंक में एक बड़ी डकैती को अंजाम दिया।
- इस डकैती में लुटरों ने 50 लाख रूपये इलाहबाद बैंक से लूट लिया और तैनात सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या करके मौत के घाट उतार दिया।
श्याम बहार गुटखा का तथाकथित मालिक राहुल मिश्रा फर्जीवाड़े में गिरफ्तार
- इलाहाबाद बैंक से इतनी बड़ी रकम करेंसी चेस्ट में जमा होने जा रही थी।
- जैसे ही बैंक कर्मचारी रुपयों से भरी पेटी कैश वैन में रखने वाले थे पहले से ताक में बैठे बदमाशों ने गार्ड को गोली मारी और कैश से भरी पेटी को लेकर फरार हो गए।
- पूरे दल बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है।
- खबर मिलते ही मौके पर भागे आलाकमान
- घटना इतनी बड़ी थी इलाके में सनसनी फैल गई, जैसे ही इस वारदात के बारे में पुलिस विभाग के आलाकमान को सूचना मिली। (gonda murder)
- मौके पर जिले के एसपी उमेश सिंह और डीआईजी देवीपाटन मंडल अनिल रॉय दोनों पहुँचे।
- बैंक मेनेजर ने बताया कि 50 लाख रूपये करेन्सी चेस्ट में जमा होने जा रहा तभी दो बाइक सवार लुटरे गार्ड को गोली मारकर सारा कैश लेकर भाग गए और गोली लगने से गार्ड की मौके पर ही मौत हो गयी।
- घटनास्थल की जांच में जुटी पुलिस विभाग के डीआईजी अनिल राय ने कहा मौके का तहकीकात कर लिया गया है।
- सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।
- मंडल के चारों जिलो में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
- दो पहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
- घटना चुनौतीपूर्ण है पुलिस इस चुनौती को स्वीकार करती है और हम पूरी कोशिश करेंगे इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो। (gonda murder)
डिप्टी सीएमओ की मौत पर बवाल, डीएम और सीएमओ पर दर्ज हो सकता है केस