Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोंडा: खनन माफ़िया हाफिज़ अली पर NGT ने की बड़ी कार्रवाई

Gonda Breaking: NGT takes action against Mining Mafia Hafiz Ali

खनन माफिया हाफिज अली पर एनजीटी कोर्ट ने ठोंका 212  करोड़ का जुर्माना

जुर्माने में 93 करोड़ रायल्टी चोरी तो 119 करोड़ से भरेंगें गड्ढों के जख्म

जमीन पहले ही हो चुकी है जब्त:

खनन माफिया हाफिज अली की 12 करोड़ रुपए की जमीन पहले ही प्रशासन कर चुका जब्त. अवैध खनन का यह पूरा मामला नवाबगंज के चकरसूल सेे जुड़ा हैै. पिछले तीन साल से एनजीटी  कर रही है चकरसूल के इस अवैध खनन मामले सुनवाई. आज दिल्ली की एनजीटी कोर्ट में हुई मामले की सुनवाई के बाद हाफ़िज़ अली पर लगा है जुर्माना.

मामले में कई लोग हो चुके है तलब:

डीएम-एसपी से लेकर खनन विभाग के तमाम अधिकारियों को एनजीटी इस मामले में पहले ही तलब कर चुका है.

बता दे की यह वही चकरसूल है, जहां आज से 9 साल पहले खनन माफियाओं ने ली थी 17 लोगों  की जान और कई लोगों को कर दिया  था ज़िन्दगी भर के लिए अपाहिज़. अवैध बालू से भरे ट्रक से टकराई थी अयोध्या पैसेंजर ट्रेन, 17 श्रद्धालुओं की मौके पर हो गई थी मौत.

क्या है पूरा मामला:

23 लाख 88 हजार 229 घनमीटर बालू के अवैध खनन का है पूरा मामला.  पोकलैंड  सहित तमाम अन्य मशीनों से हुआ खनन. चकरसूल में अवैध खनन से कई हेक्टयर ज़मीन खाई में तब्दील हो गई. इस खाई में अब सिर्फ पानी ही पानी दिखाई देता है. इसी खाई में उतरकर बांस की लग्गी से एनजीटी ने नापी थी खनन की गहराई. 100 से ज्यादा मीटर तक गहरी है खाई. चकरसूल से सटे कल्यानपुर और कई इलाको पर मंडराता हर वक्त ज़मीन धसने का खतरा

कई बड़े लोग हो सकते है शामिल:

रेलवे लाइन के ठीक किनारे चकरसूल में अवैध खनन के खेल में खनन माफिया हाफिज अली पर कई बड़ों का हाथ हो सकता है . साल भर पहले पर्यावरण, परिवहन के साथ कई विभागों की टीम यहाँ जांच करने पहुंची थी. जांच में एनजीटी के साथ प्रमुख सचिव स्तर के थे तमाम अधिकारी

बीजेपी सांसद ने दर्ज कराई थी शिकायत:

बीजेपी के गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन ने ग्रामीणों के साथ मिलकर इस मामले की शिकायत एनजीटी में दर्ज कराई थी.

पुलिस प्रशिक्षण निदेशालय के कार्यक्रम में CM योगी होंगे शामिल

 

Related posts

रायबरेली: ट्रैफिक नियमों का करें पालन- एसपी सुजाता सिंह

Shivani Awasthi
6 years ago

सीएम योगी का बयान- गोरखपुर में खाद कारखाना शुरू होने यह के युवाओं को रोजगार मिलेगा, AIIMS बनाने से अच्छा ईलाज मिलेगा, बैंड चीनी मिल शुरू हुई, आने वाले समय मे मुंबई और दिल्ली जैसे दिखेगा गोरखपुर, विकास कराने के कारण आम जनमानस और गरीबों के चेहरे पर मुस्कासन होगी, सपा बसपा का गठबंधन स्वरर्थ का है, इन दोनों ने गरीबों को लूटा है.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पीएम के वाराणसी दौरे के दौरान इज्जत घर को यूपी से जोड़ा गया, उसका आज अनावरण किया गया है और स्वच्छता रथों को भी रवाना किया गया है, यूपी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के परिणाम काफी अच्छे हैं- सीएम योगी

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version