सत्ता बदल जाये या सत्ताधारी बदल जाये अगर कुछ नहीं बदलता तो वो है भ्रष्टाचार…और भ्रष्टाचारियों की नीयत…ऐसा ही कुछ दिखा गोंडा में जहाँ मंत्री और अधिकारियों के बीच भरी महफ़िल में भ्रष्ट कोटेदारों ने खाद्यान वितरण में किस तरह सरकार व जनता को चूना लगाते है यह कबूल किया। इसी कार्यक्रम में ग्रमीणों ने बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की भी शिकायत की…शिकायत सुन मंत्री ने मंच से जेई को नौकरी करनी है या नहीं की धमकी दे डाली। प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री उपेंद्र तिवारी ने गोंडा के डिबरीकला गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बताने के लिए रात्रि चौपाल लगाया कार्यक्रम लगाया था।
खाद्यान्न वितरण में होने वाले भ्रस्टाचार की कोटेदारों ने मंत्री के सामने खोली पोल दी, मंत्री के सामने कोटेदारों ने खाद्यान में होने वाले गोलमाल का सच कबूल किया। प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री उपेंद्र तिवारी के सामने कोटेदारों ने माना वो कार्ड धारकों को पूरा राशन नहीं देते है। राशन की वितरण में हेरफेर करते है।
कोटेदारों ने मंत्री उपेंद्र के सामने बताया कि उन्हें गोदाम से अनाज की 50 किलो बोरी बजाय 40-45 किलो की बोरी मिलती है। जिसको लाने में भाड़ा, मजदूरी व पलोदारी में पैसा खर्च होता है जिसकी भरपाई वो लोंगों के राशन की कटौती कर पूरा करते है।
यहीं नही कोटेदारो ने ये भी मंत्री के सामने कबूल किया वो राशनकार्ड में भी घपलेबाजी कर सरकारी अनाज की कालाबाजारी करते है। मंत्री से जब इस पर सवाल किया गया तो मंत्री ने कहा खामियां पाई गई तो कार्यवाही होगी व भ्रष्टाचार व लूटपाट करेंगे तो कोटेदार जेल जायेगे।
इसी कार्यक्रम में बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने मंत्री से जेई की शिकायत की। ग्रमीणों ने बताया बिजली विभाग द्वारा गांव में बिजली का कनेक्शन नहीं किया। उससे पहले भ्रष्ट कर्मचारियों ने ग्रमीणों से 500-500 रुपये लेकर मीटर लगा दिया। जिसकी शिकायत ले कर ग्रमीण मंत्री और अधिकारीयों के सामने बिजली का मीटर लेकर पहुँच गए।
मंत्री उपेंद्र तिवारी जेई की शिकायत सुन भड़क गए और मंच से जेई को सुधरने की नसीहत देते हुए जेई को नौकरी करनी है कि नहीं करनी की धमकी दे डाली। मंत्री ने धमकी के सवाल पर कहा कि अगर इनकी गतिविधियां नहीं बदलेगी, तो नोटिस के साथ कार्यवाही की जायेगी।