गोण्डा में विकास खंड बभनजोत अन्तर्गत ग्राम -हथियागढ़ में आगामी 24 जनवरी से कोटिया धाम मंदिर के आठवें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में श्री राम महामहायज्ञ का आयोजन हुआ,जिसके अंतर्गत आज दिनांक 24 जनवरी को हाथी व घोड़ों एवं विशाल जन समूहों के सात कलशयात्रा निकाली जाएगी.यह कार्यक्रम 24 से 31 जनवरी तक चलेगा.इसमें कई साधु संत एव कथावाचक अपने कथाओं से भक्तों को सराबोर करेगें.
श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया गया
विकास खंड बभनजोत अन्तर्गत ग्राम-हथियागढ़ में आगामी 24जनवरी से कोटिया धाम पर मंदिर के आठवें वर्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया गया है|जिसके अन्तर्गत आज दिनांक 24जनवरी को हाथी,घोड़ों एवं विशाल जन समूहो के साथ कलशयात्रा निकली जायेगी.कार्यक्रम 24 जनवरी से 31जनवरी तक चलेगा,जिसमें कई साधु संत एवं कथावाचक अपने कथाओं से भक्तों को सराबोर करेगें !!इस मौके पर हमारे समस्त युवा मनीष पांडे (ग्राम प्रधान) skt ग्रुप अनूप शुक्ला जितेंद्र चतुर्वेदी राहुल जायसवाल रामसूरत यादव दीपक वर्मा सौरभ सिंह सौरभ तिवारी मोहित शुक्ला साथी और गांव के लोग उपस्थित रहे.
कथावाचकों की कथाओं पर झूमेंगे भक्त
इस कार्यक्रम में दूर दर से कथा वाचकों को आमंत्रित किया गया है इन कथा वाचकी कथाओं पर भक्त झूमेंगे.यह कार्यक्रम श्री राम महायज्ञ के नाम पर अायोजित किया गया है.इस मौके पर हमारे समस्त युवा मनीष पांडे (ग्राम प्रधान) skt ग्रुप अनूप शुक्ला जितेंद्र चतुर्वेदी राहुल जायसवाल रामसूरत यादव दीपक वर्मा सौरभ सिंह सौरभ तिवारी मोहित शुक्ला साथी और गांव के लोग उपस्थित रहे.इस कार्यक्रम में तरह तरह की झाकिया निकाली जाती है.
24 से 31 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम
कोटिया धाम मंदिर के आठवें वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में श्री राम महामहायज्ञ का आयोजन 24 से 31 जनवरी तक चलेगा.यह कार्यक्रम श्री राम महामहायज्ञ का के नाम से होता है,इस कार्यक्रम में तरह तरह की झाकिया निकाली जाती है.
हमारी अन्य खबरों के लिए यहां पर क्लिक करे-अमेरिका ने पाक पर किया ड्रोन से हमला, 3 आतंकी ढेर