Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी। जल्द ही गोरखपुर में भी नेशनल कैडेट कोर (NCC) का ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा।

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी। जल्द ही गोरखपुर में भी नेशनल कैडेट कोर (NCC) का ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा।

गोरखपुर: 

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है.  जल्द ही गोरखपुर में भी नेशनल कैडेट कोर (NCC) का ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार की शाम गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान सीएम ने एनसीसी ट्रेनिंग सेंटर के लिए 8 से 10 एकड़ जमीन तलाश करने का निर्देश दिया है. जल्द ही एनसीसी ट्रेनिंग सेंटर के लिए जमीन फाइनल कर दी जाएगी.

सीएम ने अधिकारियों को दिए जमीन तलाशने के निर्देश
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित सभी बड़ी परियोजनाओं की प्रगति पूछी. मुख्यमंत्री से मिलने एनसीसी के अधिकारी भी आए थे. मुख्यमंत्री ने यहां ट्रेनिंग सेंटर की जरूरत बताई. जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश को शहर के नजदीक जमीन तलाश करने का निर्देश दिया. यहां पर एनसीसी का ट्रेनिंग सेंटर खुल जाने से काफी बदलाव आएगा.

विकास कार्यों को तय समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करेंः सीएम
मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी विकास कार्य चल रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए. पिछली बैठक में उन्होंने प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी को आयुष विश्वविद्यालय एवं अन्य परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी दी थी. प्रमुख सचिव ने यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत की. उन्होंने विभिन्न सड़कों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली.

गोरखपुर में खुलेगा एनसीसी का ट्रेनिंग सेंटर
आपको बता दें कि सीएम योगी ने गोरखपुर में एनसीसी का ट्रेनिंग सेंटर खोलने का फैसला लिया है. गोरखपुर में ट्रेनिंग सेंटर खुल जाने से युवाओं को कई लाभ होंगे.
दरअसल, एनसीसी का प्रशिक्षण लेने से युवा अनुशासित होते हैं. एनसीसी का प्रशिक्षण लेने के बाद युवा चरित्रवान और कौशलवान बनते हैं. आपको बता दें कि एनसीसी में दो तरह के प्रशिक्षण होते हैं. जूनियर वर्ग का दो साल और सीनियर वर्ग का तीन साल का प्रशिक्षण होता है.

Related posts

आज डीएम जारी करेंगे पंचायतों के उपचुनाव की अधिसूचना!

Sudhir Kumar
7 years ago

एक्सप्रेस वे हादसें में घायलों की जानकारी लेने पहुँची जिलाधिकारी,घायलों को तत्काल बेहतर ईलाज के प्रबंध का दिया निर्देश

Desk
2 years ago

इस कार में दिखी मुख्यमंत्री अखिलेश की ‘चाहत’!

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version