दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर तेज़ी से दौड़ रही मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गयी. बता दें कि गैपुरा और जिगना रेलवे लाइन के बीच डाउन लाइन पर जा रही थी मालगाड़ी. इस दौरान मालगाड़ी का कम्पलिंग टूट गई. जिसके चलते करीब 20 मिनट आवागमन बाधित रहा.
ये भी पढ़ें :फतेहपुर: पुलिस ने रेप पीड़िता को अपशब्द कह कर थाने से भगाया!
कुछ बोगी लेकर आधा किलोमीटर दूर निकल गया इंजन-
- मिर्ज़ापुर में आज दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर तेज़ी से दौड़ रही मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गयी.
- गैपुरा और जिगना रेलवे लाइन के बीच डाउन लाइन पर जा रही थी मालगाड़ी.
- डी जी सी डब्लू नामक मालगाड़ी जिगना से आगे बढीं की जासा बघौरा गांव के पास पोल संख्या 758/3 के पास करीब सवा बारह बजे कपलर टूटने से मालगाड़ी दो भाग मे बंट गई.
ये भी पढ़ें :लखनऊ : CM योगी कल बाटेंगे बच्चों को स्कूल यूनिफार्म और बैग!
- इस दौरान इंजन कुछ बोगी लेकर करीब आधा किलोमीटर दूर निकल गया.
- मालगाड़ी के दो भाग में बंटा देख ग्रामीण भी रेलवे ट्रेक पर आ गये.
- इस दौरान गार्ड से सूचना मिलने पर पुनः लौटी ट्रेन की बोगियों को जोड़ा गया.
- गार्ड के सहयोग से दो भाग में बंटी ट्रेन एक होने के बाद मुगलसराय पहुंची.
- इस दौरान करीब 20 मिनट तक आवागमन बाधित रहा.
ये भी पढ़ें :KGMU: पिछले चार दिनों से ख़राब सिटी स्कैन मशीन,भटक रहे मरीज!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें