राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में (goods train derail) उतरेटिया स्टेशन के पास शुक्रवार को वाराणसी- लखनऊ रेलमार्ग पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से रेल संचलन बाधिक हो गया। यहां दोपहर के समय वाराणसी की ओर से आ रही मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतरा। इसके चलते नीलांचल एक्सप्रेस का रूट रद कर उसे यहां तक आने के बाद उल्टी दिशा में वापस भेज दिया गया है।
आज़म खान केस की 5 सितम्बर को होगी अगली सुनवाई
कई ट्रेनों का आवागमन हुआ प्रभावित
- मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद वाराणसी से लखनऊ होकर आगे दिल्ली मुम्बई समेत अन्य राज्यों की ओर आने जाने वाली ट्रेनों का गमनागमन प्रभावित हो गया है।
- रेललाइन अवरुद्ध होने से कई अन्य ट्रेनों पर असर पड़ा है, राहत एवं बचाव कार्य जारी है। अधिकारियों ने शीघ्र ही यातायात बहाल होने की उम्मीद जताई है।
- बता दें कि इससे पहले मुजफ्फनगर के खतौली और औरैया में ट्रेन हादसे हो चुके हैं फिर भी रेल प्रशासन इसका गंभीरता से संज्ञान नहीं ले रहा है।
नाका में दिनदहाड़े व्यापारी को गोली मारी, ट्रॉमा में भर्ती
पटरी से उतरी थी उत्कल
- गौरतालाब है कि पिछली 19 अगस्त को पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस (18477) ट्रेन आज मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।
- यह ट्रेन पुरी से रात 8.55 में खुलकर तीसरे दिन हरिद्वार 8.55 रात में पहुंचती है।
- अपनी यात्रा के दूसरे दिन यह झारखंड के कोल्हान इलाके से गुजरती है।
- वहीं इसके बाद 23 अगस्त को औरैया जिले में कैफियत एक्सप्रेस पटरी से उतरी थी।
- इस (goods train derail) हादसे में भी कई लोग घायल हुए थे।