ताजनगरी आगरा स्थित फतेहाबाद और बाह के बीच उटंगन के पास आज मालगाड़ी पटरी से उतर कर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी.
रेलवे के अधिकारी मौके के लिये रवाना-
- उत्तर प्रदेश के आगरा में आज एक मालगाड़ी पटरी से उतर कर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी.
- ये दुर्घटना फतेहाबाद और बाह के बीच उटंगन के पास हुई.
- इस दुर्घटना में मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उत्तर गए.
- बता दें कि मालगाड़ी के पटरी से उतरते समय तेज आवाज आई थी.
- जिसे सुनते ही पास में पुलिया बनाने का काम कर रहे मजदूर मालगाड़ी की तरफ दौड़ लिए.
- फिलहाल मालगाड़ी के डिरेल होने की सूचना पर आगरा केंट से दुर्घटना राहत गाडी भेज दी गयी है.
- साथ ही रेलवे के अधिकारी भी मौके के लिये रवाना हो चुके हैं
- इस दुर्घटना के बाद फिलहाल आगरा- इटावा रेलमार्ग बाधित है.
- हालांकि अभी मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण पास में निर्माणधीन पुलिया बताई जा रही है.
- लेकिन जांच के बाद ही साफ़ हो सकेगा कि आखिर मालगाड़ी पटरी से कैसे उतरी है.
- बता दें कि मालगाड़ी से पटरी के उतरने के बाद रेलवे मार्ग से पटरी भी उखड़ गयी है.
- जिसे ठीक करने के बाद ही रेलमार्ग सुचारू रूप से शुरू हो सकेगा.