खतौली में हुए बड़े रेल हादसा में 23 यात्रियों की मौत (broken railway track) के बाद ही औरैया के अछलदा में आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस के डम्पर से टकराने का मामला सामने आया था. इस हादसे में करीब 80 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. यूपी में एक के बाद एक लगातार हो रहे इन हादसों के बाद भी रेलवे अफसरों की लापरवाही थमने का नाम नही ले रही है. ताज़ा मामला यूपी इटावा का है जहाँ आज एक और रेल हादसा होते होते टल गया. बता दें कि ये रेल हादसा मालगाड़ी की सूझबूझ से टला है.
ये भी पढ़ें :राहत सामग्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने वितरित की जीवन रक्षक दवाएं
पटरी पर डम्पर देखकर चालक ने रोकी मालगाड़ी-
- दिल्ली-हावड़ा रेल खंड पर इन दिनों हादसों का दौर जारी है.
- गौरतलब हो कि दो दिन पहले यानी बीते 23 अगस्त को इसी रेल खंड पर कैफ़ियात एक्सप्रेस डम्पर से टकराई थी.
- इस हादसे में 80 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.
- इस मामले में डम्पर चालक और मिट्टी ठेकेदार आलोक दूबे पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
- लेकिन इस हादसे के बाद आज फिर कुछ ऐसे ही हालात इस रेल खंड पर नज़र आये.
ये भी पढ़ें :ऑडियो: SG पॉलिटेक्निक प्राचार्य ने उड़ाया ‘भारतीय संस्कृति’ का मजाक
- बता दें कि इस रेल खंड पर आज एक मालगाड़ी इटावा के जसवंत नगर से गुज़र रही थी.
- इस दौरान मालगाड़ी चालक ने देखा की रेलवे ट्रैक पर डम्पर फंसा हुआ है.
- जिसके देखते हुए मालगाड़ी चालक ने तुरंत ब्रेक लगा कर मालगाड़ी को रोक दिया.
- साथ ही चालक ने कण्ट्रोल रूम को इस बात की सूचना भी दे दी.
- जिसके बाद अधिकारीयों ने मौके पर तुरंत डम्पर को हटवाया.
- ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि इतने हादसों के बाद भी रेल अधिकारी कब चीजों से सबक लेंगे.
ये भी पढ़ें :सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह करेंगे आज टूटे तटबंध का निरीक्षण