उत्तर प्रदेश में ख़राब पटरियों के कारण आये दिन ट्रेन हादसे हो रहे हैं। पिछले दिनों कई ट्रेन हादसों में सैकड़ों लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं लेकिन फिर भी लापरवाह रेलवे पटरियों को ठीक कराने की जहमत नहीं उठा रहे हैं। ताजा मामला एक बार फिर कानपुर जिले का है। यहां रेलवे की लापरवाही के चलते ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया। इंजन के पटरी के उतरते ही रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इससे पहले भी हो चुके कई ट्रेन हादसे
- जानकारी के मुताबिक, चकेरी थाना क्षेत्र के चंदारी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया।
- इससे हड़कंप मच गया, मालगाड़ी का इंजन के पटरी से उतरते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
- रेलवे कर्मियों ने घंटों की मशकक्त के बाद इंजन को पटरी पर लाया।
- ट्रेन हादसे का ये कोई पहला मामला नहीं है।
- इससे पहले यूपी के कई जिलों में रेल पटरी से उतर चुकी है लेकिन रेलवे प्रशासन गहरी नींद में सोया हुआ है।
- गौरतालाब है कि पिछली 19 अगस्त को पुरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस (18477) ट्रेन मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी।
- वहीं 25 अगस्त को राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में उतरेटिया स्टेशन के पास शुक्रवार को वाराणसी- लखनऊ रेलमार्ग पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से रेल संचलन बाधिक हो गया था।