राजधानी लखनऊ के गोमती नगर निवासी रिटायर्ड आईएएस अफसर सूर्य प्रताप सिंह की कार से इलाहाबाद में दीपक भारतीय नामक युवक ने पहले रिवॉल्वर उड़ाई फिर दीपावली की रात उससे कई राउंड फायर किए। घटना के बाद आरोपित को धूमनगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे रिवॉल्वर और सात कारतूस बरामद हुए हैं। (IAS officer Revolver)

वीडियो: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दिखा युद्ध जैसा नजारा

कार का शीशा तोड़कर की थी वारदात

  • लखनऊ स्थित गोमती नगर के विकास खंड निवासी सूर्य प्रताप सिंह रिटायर्ड आईएएस हैं।
  • वह चार अक्टूबर को बेटे सौरभ, सरकारी गनर राम सिंह और ड्राइवर दिनेश कुमार के साथ इलाहाबाद गए थे।

‘हवा’ में कुपोषित बच्चों की पहचान

  • सिविल लाइंस के एमजी मार्ग पर स्थित एक रेस्टोरेंट में वह बेटे के साथ खाना खा रहे थे।
  • ड्राइवर कार में ही था, तभी वहां पहुंचे एक टप्पेबाज ने कार का शीशा खटखटाया।
  • इस पर ड्राइवर नीचे उतरा, तभी टप्पेबाज उसे चकमा देकर कार के भीतर रखा बैग लेकर भाग निकला।

वीडियो: ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत

  • इस मामले में रिटायर्ड आइएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने सिविल लाइंस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
  • पुलिस शातिर टप्पेबाज की तलाश में जुटी थी, इसी दौरान धूमनगंज पुलिस को पता चला कि हरवारा मुहल्ले में रहने वाले दीपक ने दीपावली के दिन रिवॉल्वर से कई राउंड फायर किए थे।
  • जानकारी को पुख्ता करने के बाद रविवार को उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने टप्पेबाजी की बात कबूल की।

पुलिस और दबंगो के डर से 5 दर्जन दलित परिवार घर छोड़ने को मजबूर

  • जिसके बाद पुलिस ने उसके कब्जे से रिटायर्ड आइएएस की रिवॉल्वर व कारतूस बरामद किए।
  • एसओ धूमनगंज नागेश सिंह ने बताया कि रिवॉल्वर के साथ करीब 35 कारतूस थे, जिसमें से सात मिले हैं। (IAS officer Revolver)
  • बाकी दीपक ने दिवाली के दिन फायर कर दिए थे।

वीडियो: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का आज फिर हंगामा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें