Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म की कोशिश, विरोध में पीटा

Lucknow: Goons Attempt to Rape of Woman Beaten In BKT

Lucknow: Goons Attempt to Rape of Woman Beaten In BKT

राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना क्षेत्र में एक महिला ने गांव के दबंगों पर घर में घुसकर पिटाई करने और दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि दबंगों की पिटाई से महिला को गंभीर चोटें आई हैं। रविवार को थाने पर शिकायत लेकर पहुंची महिला का आरोप है कि पहले पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया। आरोप है कि पुलिस गांव के ग्राम प्रधान और दबंगों से मिली हुई है। पीड़िता की थाने पर सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में जब कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है। जबकि पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने मारपीट की धाराओं में एनसीआर दर्ज कर ली है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोतवाल झूठ बोल रहे हैं, या फिर थाना वो नहीं कोई और चला रहा है। क्योंकि उन्हें मामले की जानकारी नहीं तो मुकदमा किया उनकी बिना जानकारी के दर्ज किये जा रहे हैं।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=c3bl-Uh8cOw” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/10/Lucknow-Goons-Attempt-to-Rape-of-Woman-Beaten-In-BKT-.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

जानकारी के मुताबिक, मामला बीकेटी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां की रहने वाली कविता यादव (काल्पनिक नाम) ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि रविवार सुबह करीब 10:00 बजे गांव के ही दबंग नागेश्वर, अजय, अभय, बिंद्रा यादव घर में घुस आये। सभी हमारी भाभी नीतू यादव (काल्पनिक नाम) से मारपीट करने लगे। पीड़िता ने बताया सभी उसको पकड़कर बलात्कार की कोशिश करने। इस दौरान सभी ने उसके साथ अश्लील हरकत की। पीड़िता के शोर मचाने पर घरवाले दौड़े तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता ने बताया कि हम अपने परिवार के साथ थाने शिकायत लेकर पहुंचे तो पुलिस ने उसे थाने से भगा दिया। पीड़िता का आरोप है कि बीकेटी थाने की पुलिस ने ग्राम प्रधान व दबंगों का समर्थन करते हुए मारपीट की धाराओं में एनसीआर दर्ज की है। पीड़िता ने बताया कि उसकी थाने पर सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए उसकी तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ बलात्कार के प्रयास, जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाये।

इनपुट – ज्ञानेंद्र

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

गोंडा: स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता की तैयारी के दौरान छात्र की मौत

Short News
7 years ago

आज उत्तर प्रदेश को मिलेगा देश का पहला ‘साइकिल हाईवे’!

Divyang Dixit
8 years ago

मिशन एनकाउंटर पर बोले केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री डॉ सत्यपाल सिंह, एनकाउंटर तो हो जाते है पिछले 15 वर्षो से यूपी की कानून व्यवथा ध्वस्त थी, थानों को चला रहे थे गुंडे ओर बदमाश, योगी सरकार की सख्ती के बाद अपराधी छोड़ रहे प्रदेश या बेल तुड़ा जा रहे है जेल, कैशलेस पर मंत्री बोले नमस्ते नमस्ते और धन्यवाद, बागपत में सैनिक स्कूल का भूमि पूजन करने पहुँचे केंद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version