लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जहाँ अखिलेश यादव अपने #काम बोलता है के स्लोगन के साथ अपनी और उत्तर प्रदेश में डायल 100 की पीठ थपथपाते नहीं थकते तो दूसरी तरफ इसकी वास्तविकता जानकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शर्मिंदा हो जायेंगे और होना भी चाहिये क्योंकि अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी जहाँ मुख्यमंत्री स्वयं विराजमान हैं, उसका ये हाल तो बाकी जिलों में कानून व्यवस्था का क्या हाल होगा इसकी आप खुद ही कल्पना कर सकते हैं।
क्या है पूरा मामला :
- ताज़ा मामला राजधानी लखनऊ का सामने आया है जहाँ पर बीती रात कुछ नशेबाज गुंडों ने अपने परिवार के साथ जा रहे एक युवक की लोहे की राड से पिटाई कर दी।
- इस युवक का नाम एकांश है और यह गोमतीनगर में रहता है।
- बीती रात एकांश अपने परिवार के साथ किसी काम से अपने घर से निकला।
- उसी समय रोड पर एक तेज स्पीड में डस्टर गाड़ी आ रही थी।
- एकांश ने अचानक तेज स्पीड में आई गाड़ी से बचने के लिए ब्रेक लगाये।
- मगर जब तक एकांश की गाड़ी रूकती तब तक दूसरी गाड़ी के पिछले हिस्से में एकांश की गाड़ी की टक्कर हो गयी।
- बस फिर क्या था, उस गाड़ी से 5-6 युवक उतरे और एक लोहे की रॉड से एकांश की गाड़ी पर हमला करने लगे।
- एकांश ने जब अपनी मदद के लिए मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना डायल 100 पर कॉल की मगर डायल 100 पर कॉल ही नहीं लगी।
- एकांश के साथ उनकी बहन उनका भांजा संकल्प और भांजी सिल्की भी गाड़ी में ही मौजूद थे।
- जब उन लड़कों ने हमला करना बंद नहीं किया तब एकांश की बहन ने गाड़ी से उतर कर उन लड़कों को समझाना चाहा तो उन लड़कों ने उनकों भी रॉड से मारा
- जिससे वो घायल हो गई।
- इतने पर ही उनका आतंक खत्म नहीं हुआ उन नशेबाज लड़कों ने एकांश, उसके भांजे और उसकी भांजी की भी रॉड से पिटाई की।
- करीबन एक घंटे तक ये नशेबाज लड़के अपना तांडव करते रहे और अखिलेश यादव की हाईटेक पुलिस सोती रही।
- इस घंटे तक किसी भी थाने की पुलिस पेट्रोलिंग करते हुए नजर नहीं आई।
- क्या इसी को मुख्यमंत्री अपनी हाईटेक पुलिस कहते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें