Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अमेठी में गुण्डाराज: दबंगो ने दिनदहाड़े दुकान कर दी जमींदोज

Goons Demolished shop In shukul bazar thana Amethi

Goons Demolished shop In shukul bazar thana Amethi

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे में कानून के राज का दावा कर रहे हैं लेकिन अमेठी में ही गुंडागर्दी चरम पर है और पुलिस का इकबाल भी दिख नहीं रहा अमेठी में एक बार फिर ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें साफ़ दिख रहा कि अमेठी में ही क़ानून के राज के अभाव है।

ताजा मामला अमेठी के शुकुलबाज़ार क्षेत्र के एक गाँव का है। जहाँ बेखौफ हुए तीन दबंगों ने सुबह एक दुकान पर जमकर तांडव किया विपक्षी दबंगो ने मय औजार दुकान पर हमला बोल दुकान को पल भर में ही जमींदोज कर दिया। दुकान गिरने की आवाज सुन जब लोग दुकान की दौड़े तो दबंग औजार लहराते हुए फरार हो गए। जबकि दुकान के जमींदोज हो जाने के कारण दुकानदार का काफी नुकसान हो गया। दुकानदार ने इसकी शिकायत पुलिस से की जिसके बाद शुकुलबाज़ार पुलिस ने इस मामले में दर्ज कर लिया है।

ईंट भट्ठे के पास है चाय, पान और मिठाई की दुकान

मिली जानकारी के मुताबिक, गाँव तेजी मिश्र का पुरवा मजरे नीमपुर शुकुलबाज़ार निवासी तेज बहादुर मिश्र इलाके में ही एक ईंट भट्ठे के पास चाय पान, मिठाई आदि की दुकान कर परिवार का भरण पोषण करते है। आरोप है कि सुबह साढ़े पांच बजे क्षेत्र के ही तीन बेखौफ दबंगों ने मय औजार उनकी दुकान को ढहा दिया। जिससे दुकान में रखी हुई कीमती सामग्री मिट्टी में मिल गया दीवार गिरने की आवाज सुन जब लोग दुकान की तरफ दौड़े तो दबंग जान मारने की धमकी देते हुए भाग गए। दिनदहाड़े इस वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गयी। सूचना पाकर पहुची डॉयल 100 पहुँची पुलिस ने पीड़ित तेज बहादुर को थाने आने को कहा। वहीं दूसरी ओर शुकुलबाज़ार पुलिस कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर एनसीआर दर्ज कर लिया गया है।

बीते बुधवार को दिनदहाड़े दिखा था दबंगो का आतंक

शुकुलबाज़ार थाना क्षेत्र के गांव रहमतगढ़ मवैया में लगभग दर्जन भर दबंगों ने बीते बुधवार की शाम पड़ोसी के घर पर जमकर तांडव किया था। दबंगो ने एक घर पर हमला बोल मकान की दीवार जमींदोज करते हुये लूटपाट करने के बाद घर में अकेली पाकर एक युवती को जमकर पीटा और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। इस वारदात के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।

Related posts

हरिद्वार में किसानों की होगी महापंचायत।

Desk
3 years ago

हरदोई-एम्बुलेंसकर्मियों का उग्र हुआ प्रदर्शन

Desk
3 years ago

मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने निकाली स्कूटी रैली।

Desk
3 years ago
Exit mobile version