झांसी से करीब 35 किलोमीटर दूर एनएच 27 पर बदमाशों ने चंद मिनटों में टोलकर्मियों से 1 करोड़ 92 हजार रूपये की बड़ी लूट को अंजाम दे दिया। टोलकर्मियों के मुताबिक वे लोग कार से झांसी की आईसीआईसीआई बैंक में कैश जमा कराने जा रहें थें उसी वक्त 4 बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने उनकी कार को रोका इसके बाद तमंचा दिखाकर उनलोगों के साथ मारपीट की और फिर रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। प्रथम दृष्टया घटना नाटकीय लग रही है बरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
- यहां टोल प्लाजा का कैश बैंक तक ले जाने का जिम्मा रेडियेंट कैश मैनेजमंट प्राइवेट कंपनी का है।
- कंपनी के तीन कर्मचारी राजेश परिहार राकेश कुमार और संजीव सिंह गुरूवार को 1 से अधिक की राशि जमा कराने के लिए लेकर निकले थें।
- शनिवार से बुधवार तक अवकाश होने के कारण टोल प्लाजा पर अधिक कैश जमा हो गया था।
- तीनों कर्मचारी मारुति 800 कार से बैंक के लिए जा रहें थे।
- टोल प्लाजा से करीब 4 किलोमीटर दूर जाने पर एक व्यक्ति हाइवे कर्मियों जैसी ड्रेस पहने खड़ा था।
- राजेश के मुताबिक उस व्यक्ति ने हाथ देखर कार रूकवाई।
- कार रोकते ही हाइवे किनारे झाड़ियों से 3 और लोग निकल आयें और उन पर हमला कर दिया।
- बदमाशों ने तीनों के साथ मारपीट की और तमंचा दिखाकर गोली मारने की धमकी दी।
- बदमाश रूपयों से भरा बैग समेत उनकी मारूति 800 कार लेकर भाग गए।
वारदात में है किसी करीबी का हाथः
- इसके बाद तीनों ने पुलिस को सूचना दी।
- पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की।
- पुलिस का मानना है कि किसी परिचित ने ही घटना को अंजाम दिया है।
- बदमाशों को कैश मैनेजमेंट कर्मियों के मूवमेंट और कैश लेकर आने की जानकारी थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें