Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बदमाशों ने सर्राफ को गोली मारी, दोस्त का सिर फोड़ा

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में कार की पार्किंग के विवाद में बदमाशों ने एक सर्राफ को गोली मार दी। ईद दौरान जब सर्राफ के साथी ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथी के विरोध पर बट से उस पर भी हमला बोल दिया। आस पड़ोस के लोग गोली की आवाज सुनकर दौड़े तो हमलावर भाग निकले। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सर्राफ और उसके साथी को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, घटना मड़ियांव थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज स्थित श्याम विहार कॉलोनी की है। यहां के रहने वाले सर्राफ कुशमेश बाजपेयी की साधना ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उनके मित्र फरीदीपुर रिंग रोड दुबग्गा निवासी प्रमोद कुमार शुक्ला भी सर्राफ का काम करते हैं। उनकी दुकान लक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम से है। रविवार देर रात करीब 11:30 बजे कुशमेश, प्रमोद और उनके दो दोस्त अतुल और अरविंद फैजुल्लागंज के गौरभीट में मौजूद थे। वह सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर रहे थे। प्रमोद के अनुसार, इस दौरान कार सवार चार व्यक्ति आये और गाड़ी सड़क पर खड़ी करने को एतराज करने लगे।

इस पर उन्होंने कुशमेश के साथ इसका विरोध किया तो बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग कर दी। इतना ही नहीं बदमाशों ने कुशमेश के सीने में गोली दाग दी। उसके दोस्त प्रमोद ने विरोध किया तो बदमाशों ने असलहे की बट से उसका सिर फोड़ दिया। घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आस-पड़ोस के लोग दौड़े तो कार सवार भाग निकले। मोहल्ले वालों की मदद से पुलिस घायलों को ट्रॉमा लेकर पहुंची, जहां कुशमेश की हालात नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने इस घटना के बाद तहरीर के आधार पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज में उनकी तलाश कर गिरफ़्तारी के लिए बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

एसटीएफ ने फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी को किया गिरफ्तार

Short News
6 years ago

उन्नाव : डीएम व एसपी ने बालिका विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

Short News
6 years ago

कागजों तक सिमटा आबकारी महकमा , डीएम के निरीक्षण में मिली खामी

Desk
3 years ago
Exit mobile version